कब्रिस्तान प्रकरण में भाजपाइयों ने थाने में किया हंगामा…
24 तक का दिया अल्टीमेटम…
अलीगढ़, 21 अगस्त। स्वर्ण जयंती नगर स्थित कब्रिस्तान विवाद में शांतिभंग में पाबंद करने की कार्रवाई से गुस्साए भाजपाई, पार्षद व हिंदुत्ववादी नेता शुक्रवार शाम को गिरफ्तारी देने के लिए क्वार्सी थाने पहुंचे। इस दौरान भाजपाइयों की पुलिस से जमकर नोकझोंक हुई। भाजपाइयों ने पाबंद करने कार्रवाई को खत्म करने की मांग की, अन्यथा गिरफ्तार करने को कहा। तीन घंटे तक भाजपाई थाने पर जमे रहे। हालांकि सीओ श्वेताभ पांडेय ने आश्वस्त किया कि किसी के खिलाफ गलत कार्रवाई नहीं होगी। फिलहाल 24 अगस्त तक का समय दिया गया है।
क्वार्सी थाना क्षेत्र के गोविला गैस एजेंसी वाली गली स्थित कदीमी कब्रिस्तान को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है। समुदाय विशेष के लोग कब्रिस्तान के पक्ष में हैं तो कुछ लोग इस जमीन पर पार्क बनाने की मांग कर रहे हैं। जबकि एक अन्य पक्ष विवादित जमीन को अपने हक में बता रहा है। आठ अगस्त को यहां दीवार तोड़ने के बाद विवाद फिर गरमा गया। भाजपाई व सपाई आमने-सामने आ गए। इस पर तय हुआ 23 अगस्त को सभी पक्ष एडीएम के समक्ष अपनी बात रखेंगे। इधर, एसीएम द्वितीय अंजुम बी की कोर्ट ने दोनों पक्षों के 20 लोगों के खिलाफ शांतिभंग में पाबंद कर दिया। इसमें 10 भाजपाई शामिल हैं। पुलिस ने नोटिस तामील करा दिए। वहीं शुक्रवार को इसकी तारीख थी। ऐसे में पार्षद मुकेश शर्मा, पार्षद विजय तोमर, पार्षद व हिंदू जागरण मंच के प्रदेश मंत्री पुष्पेंद्र कुमार जादौन, मंडल मंत्री हरिओम शर्मा, दीपक शर्मा आजाद,गिर्राज माहेश्वरी, अमित राघव,अजीत चौधरी,डा. अभय पचोरी, लोकेश जादौन आदि थाने पहुंच गए। भाजपा के महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत भी आ गए। करीब तीन घंटे की बातचीत के बाद तय हुआ कि 24 अगस्त को पाबंद करने की कार्रवाई पर फैसला होगा।
पुलिस लगातार तुष्टीकरण की नीति अपनाते हुए कार्रवाई कर रही है। बाबरी मंडी में कपिल वाष्र्णेय पर गुंडा एक्ट और जिला बदर की कार्रवाई की गई, इसके बाद कनवरीगंज में मुकदमा दर्ज हुआ और फिर कब्रिस्तान मामले में पाबंद किया गया। पुलिस लगातार जानबूझकर काम कर रही है। यदि अधिकारियों ने ठोस कदम नहीं उठाया तो सीएम से मुलाकात करके शिकायत करेंगे। तुष्टीकरण की कार्रवाई कतई बर्दास्त नहीं करेंगे।
-डा. विवेक सारस्वत, महानगर अध्यक्ष भाजपा
कब्रिस्तान प्रकरण में दोनों पक्षों को 23 अगस्त तक अपने अभिलेख देने का समय दिया गया है। इस बीच प्रशासन द्वारा तानाशाही तरीके से हिंदुत्ववादी, भाजपा व पार्षदों पर कानूनी प्रक्रिया को लेकर गिरफ्तारी देने के लिए तैयार हैं।
-पुष्पेंद्र जादौन, पार्षद व प्रदेश मंत्री (हिंदू जागरण मंच)
पुलिस की ओर से दोनों पक्षों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। इसमें 23 अगस्त को सभी पक्ष अपनी बात रखेंगे। इसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।
– श्वेताभ पांडेय, सीओ तृतीय
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…