बाइक से देवर के साथ ससुराल आ रही महिला की…

बाइक से देवर के साथ ससुराल आ रही महिला की…

सड़क हादसे में मौत, बेटा व देवर घायल…

अलीगढ़, 21 अगस्त। अलीगढ पलवल रोड पर गांव मानपुर खुर्द के पास बाइक सवार देवर और भाभी को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर घायल युवक को सीएचसी भर्ती कराया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद गांव में पहुंचते ही शोक की लहर दौड़ गयी।

थाना गोंडा क्षेत्र के गांव डिगसारी निवासी 25 वर्षीय उमा देवी अपने देवर 22 वर्षीय अर्जुन सिंह के साथ शुक्रवार देर रात अपने मायके जट्टारी गांव नागर से बाइक पर बैठकर अपनी ससुराल गांव डिगसारी आ रही थी। जब वह अलीगढ पलवल रोड पर खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव मानपुर खुर्द के पास पहुंचे तभी पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार देवर भाभी को रौंद दिया। घटना होते ही ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया । घटना में उमा देवी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उमा का बेटा चार वर्षीय कार्तिक और देवर घायल हो गए। घटना देख स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया साथ ही स्‍वजन को सूचना दी।

सूचना पर पहुंचे बरका चौकी इंचार्ज अमित कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया और घायल देवर अर्जुन और कार्तिक को सीएचसी में भर्ती कराया जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है। मृतक उमा देवी की शादी 6 वर्ष पूर्व पंकज सिंह पुत्र छीतर सिंह के साथ हुई मृतका ने पति व एक बेटा को रोते बिलखते हुए छोडा है। हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…