नशे में धुत युवती ने रेस्तरां में किया हंगामा…
गुरुग्राम। सेक्टर-62 गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड स्थित बूटलेगर्स रिपब्लिक नाम से बने रेस्तरां- कम- अहाता में नशे में धुत युवती ने हंगामा किया।आरोप है कि वहां मौजूद महिला बाउंसर व अन्य स्टाफ ने भी युवती को रोकने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं मानी और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। कंट्रोल रूम में कॉल आई तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे शांत कराया। पुलिस ने रेस्तरां संचालक के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार यह शिकायत रेस्तरां-कम-अहाता संचालक रजत गुप्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि रविवार रात करीब 8 बजे शराब पीने के बाद एक युवती अचानक हंगामा करने लगी। वहां मौजूद अन्य लोगों, स्टाफ आदि से भी नशे में धुत युवती बदसलूकी करने लगी। उसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी। महिला बाउंसर रोहानी सिंह ढिल्लो ने भी उसे रोकने का प्रयास किया। युवती की पहचान नोएडा सेक्टर-25 निवासी महिला अक्षीश सोढी के तौर पर हुई है। स्टाफ के रोकने पर वो मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगी। तब डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे शांत कराया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…