*दलितों के धर्म परिवर्तन के ऐलान के बाद बैकफुट पर आई पुलिस,*

*दलितों के धर्म परिवर्तन के ऐलान के बाद बैकफुट पर आई पुलिस,*

*अब सवर्णों ने लगाए पलायन के पोस्टर*

*मेरठ।* मवाना के मौहल्ला मुन्नालाल में चार दिन पहले दलितों और सवर्णों के बीच हुआ विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में जब दलितों ने धर्म परिवर्तन का ऐलान किया तो इससे पुलिस प्रशासन बैक फुट पर आया और विपक्षी पार्टी के सवर्णों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर दिया गया। मुकदमें से गुस्साएं सवर्णों ने अपने घरों के बाहर पलायन के पोस्टर चस्पा करते हुए जमकर हंगामा किया। हालांकि दोपहर बाद तक पुलिस क्षेत्र में नहीं पहुंची थी। बताते चलें कि मवाना के मौहल्ला मुन्नालाल में चार दिन पहले दलितों और सवर्णों के बच्चों के बीच झगड़ा हो गया था। आरोप है कि इसके बाद दलित पक्ष के लोगों ने सवर्णों के घर पर चढ़ाई करते हुए मारपीट कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने सवर्णों की तरफ से दलितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। दोनों ही पक्ष हिंदू संगठनों से जुड़े थे। जिसके बाद दलितों ने इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के सवर्ण नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एक दिन पहले धर्म परिवर्तन की चेतावनी दी थी। मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने दलितों की तरफ से दी गई तहरीर पर सवर्णों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया। इस मुकदमें की जानकारी मिलते ही सवर्ण पक्ष के लोगों में रोष फैल गया। देर रात ही क्षेत्र के रहने वाले कई सवर्णों ने अपने घरों के बाहर ‘मकान बिकाऊ है’ के पोस्टर लगा दिए। सुबह को सवर्णों ने क्षेत्र में हंगामा करते हुए पुलिस पर दलितों के दबाव में गलत कार्यवाही किए जाने का आरोप लगाया। इसी के साथ क्षेत्र से अपने मकान बेचने की चेतावनी देते हुए धरने पर बैठ गए। हालांकि इतने हंगामें के बावजूद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी।