*दो पुलिस चौकियों के बीच फिर हुई लाखों की लूटपाट*
*साहिबाबाद, 10 अगस्त।* बेखौफ लुटेरों ने साहिबाबाद थाना क्षेत्र की मोहन नगर और हिडन एयरफोर्स पुलिस चौकी के बीच में स्थित फैक्ट्री में सुरक्षाकर्मी को बंधक बनाकर लाखों रुपये की लूटपाट की। भागते समय सीसीटीवी कैमरे क्षतिग्रस्त कर डीवीआर की हार्डडिक्स निकाल ले गए। इससे उनकी फुटेज नहीं मिल सकी। मामले में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।
मोहन नगर और हिडन एयरफोर्स पुलिस चौकी के बीच में लोनी रोड औद्योगिक क्षेत्र साइट दो है। यहां अंजनेय अग्रवाल की रायल वी नेचुरल प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से आयुर्वेदिक दवाई और शहद बनाने की फैक्ट्री है। सात अगस्त की रात करीब 12 बजे फैक्ट्री में हथियारबंद तीन लुटेरे घुस गए। उन्होंने असलहे के बल पर सुरक्षाकर्मी वेद प्रकाश को बंधक बना लिया। उनका दोनों हाथ पीछे की ओर करके बांध दिया। उन्हें प्रथम तल पर लेकर गए। वहां पर उनका पैर भी बांध दिया और फैक्ट्री में रखे 1.75 लाख रुपये व लाखों रुपये का सामान लूट लिया। उन्हें प्रथम तल पर ही बंद करके रात करीब एक बजे फरार हो गए। वेद प्रकाश मदद के लिए आवाज लगाता रहा। सुबह करीब पांच बजे पास में चाय बेचने वाली महिला को उसकी आवाज सुनाई पड़ी। उसके बाद अंजनेय को इसकी सूचना मिली। सुबह करीब साढ़े पांच बजे वह फैक्ट्री पहुंचे और पुलिस को बुलाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय गाजियाबाद ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करके छानबीन की जा रही है।
साढ़े पांच घंटे बंधक बना रहा सुरक्षाकर्मी : लुटेरों ने रात में करीब 12 बजे वेद प्रकाश का हाथ-पैर बांधा। वह सुबह करीब साढ़े पांच बजे पूरी तरह से बंधन मुक्त हुए। इस दौरान उन्होंने दांत और अन्य तरीके से रस्सी काटने का प्रयास करते रहे। उन्हें काफी तकलीफ हुई। उसने माह भर पहले ही यहां काम शुरू किया था।
शातिर थे लुटेरे : फैक्ट्री की चारदीवारी करीब 10 फीट ऊंची है। लुटेरे फैक्ट्री के गेट का निचला हिस्सा तोड़कर अंदर घुसे। भागते समय प्रथम तल से लेकर नीचे तक सभी दरवाजे बाहर से बंद कर गए। लुटेरे डीवीआर नहीं ले गए हैं। उसमें लगा हार्डडिक्स निकाल कर ले गए हैं। चार सीसीटीवी कैमरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इससे पता लग रहा है कि लुटेरे काफी शातिर थे।
पुलिस कर रही जांच : पुलिस ने घटना जांच शुरू की है। सुरक्षाकर्मी सहित करीब दर्जनभर लोगों से पूछताछ की है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। वारदात के समय घटनास्थल के आसपास सक्रिय मोबाइल नंबरों की जांच कर रही है। पुलिस की अब तक की जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है। जांच के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।