सदिग्धं परिस्थितियों में पेड़ मे लटकता मिला युवक का शव…
परिजनो ने लगाया हत्या का आरोप…
निगोहा कस्बे में स्थित विद्युत उपकेन्द्र के पास जगंल में मगंलवार की सुबह एक युवक का सदिग्धं परिस्थितियों में रस्सी के सहारे पेड़ की टहनी से शव लटकता हुआ मिला।सूचना के बाद मौके पर परिजन पहुंचे तो कोहराम मच गया,हालाकि परिजनो ने युवक की हत्या की आंशका जतायी है।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा है।
निगोहा के भगवानपुर गांव में मनोज शुक्ला अपने परिवार के साथ रहते है,मनोज ने बताया उनका इकलौता बेटा अभय शुक्ला(22वर्ष)सोमवार की सुबह घर से लखनऊ के फीनिक्स माल में ड्यूटी पर जाने की बात कहकर निकला था,रात नौ बजे बेटे अभय ने मां को फोन कर दोस्त के घर रूकने की बात कही थी।लेकिन मगंलवार की सुबह निगोहा कस्बे में स्थित विद्युत उपकेन्द्र के पास स्थित जगंल में अभय का नीम के पेड़ की टहनी में पतली रस्सी के सहारे सदिग्धं परिस्थितियों में शव लटकता देख उधर से गुजरे ग्रामीणो ने पुलिस व परिजनो को सूचना दी।पिता सहित परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया।पुलिस को मौके से कई बियर की बोतले व सिगरेट,नमकीन के पैकेट पड़े मिले।पुलिस ने मौके पर मिली सभी चीजो को अपने कब्जे मे लेने के साथ मृतक अभय के शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा है।पीड़ित पिता ने इकलौते बेटे की हत्या कर घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिये पेड़ से लटकाये जाने का आरोप लगाया है।हालाकि पुलिस प्रथम दृष्टया जांच में युवक द्वारा आत्महत्या किये जाने की बात कह रही है।वही सूचना के बाद सीओ सैय्यद नईमूल हसन ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है।इंस्पेक्टर नंद किशोर ने बताया परिजनो ने हत्या का आरोप लगाया था पुरे मामले की जांच गहनता की जा रही है।
शाम होते ही जगंल में लगता है नशेड़ियों का जमावड़ा…..
ग्रामीणो ने बताया कस्बे मे विद्युत उपकेन्द्र के पास स्थित जगंल में शाम होते ही नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है,जहा स्मैक,गांजा,शराब के नशे के आदी लोग अपनी नशे की लत को पुरा करते है,ग्रामीणो ने भी आंशका जतायी है,जिस तरह मौके पर बियर व शराब की बोतले मिली है,वो सब नशे में झगड़े के बाद अभय को गला कसकर मारने के बाद आत्महत्ता का रूप देने के लिये पेड़ से पतली रस्सी के सहारे लटका दिया होगा।
घटना स्थल व साक्ष्य हत्या की ओर कर रहे इशारा……
सूचना के बाद मौके पर परिजन व पुलिस पहुंची तो मृतक का शव पेड़ की टहनी से पतली रस्सी के सहारे लटक रहा था,मृतक ने पैरो में जूते व फार्मल जूते पहन रखे थे,पास में खाली बियर की बोतले,सिगरेट व खाली नमकीन के पैकेट पड़े थे, घटना स्थल चीख-चीख कर बीती रहा अभय के साथ कई लोगो के होने की ओर इशारा कर रहा था। बिना फार्मल जूते उतारे आखिर पेड़ पर कोई कैसे चढ सकता है….??आखिर वो लोग कौन थे जिनके साथ अभय ने पार्टी की…?? आखिर किस दोस्त के घर अभय ने मां से रात रूकने की बात कही….??ऎसे कई सवाल परिजनो सहित ग्रामीणो के मन -मस्तिष्क में उठ रहे है जिनके जबाब पुलिस के पास भी नही हैं।हालाकि पुलिस मृतक की सीडीआर रिपोट निकलवाकर जांच किये जाने की बात कह रही है।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…