सीएचसी गोसाईगंज में मरीजों की भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां…
इलाज को लेकर मरीज परेशान जिम्मेदारों की घोर लापरवाही…
गोसाईगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भीड़ का सिलसिला नहीं थम रहा है आपको बताते चलें की सैकड़ों की संख्या में भीड़ एकत्रित होकर वैक्सीनेशन का इंतजार कर रही है मीडिया में प्रकाशित होने के बावजूद भी लोग जागरुक नहीं हुए हैं लोग एक दूसरे को धक्का मुक्की करते हुए आगे बढ़ने की कोशिश करते दिखे अधिकतर लोगों के चेहरे पर मास्क नहीं दिखे और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए, और लोग कोरोनावायरस को निमंत्रण देते नजर आए।सीएससी गोसाईगंज पर वैक्सीनेशन के लिए सुबह से ही लंबी लाइनें लगना शुरू हो जाती है और शाम 4:00 बजे तक यह सिलसिला चलता रहता हैअधिकतर लोग जो सुबह से इंतजार करते कभी-कभी उनको टिका न लगने के कारण मायूस होकर घर जाना पड़ता है हालांकि इस समय कोरोनावायरस की रफ्तार धीमी है लेकिन लोगों को इससे बचने की आवश्यकता है
क्या बोले जिम्मेदार…
सीएचसी प्रभारी डॉ हेमंत कुमार ने बताया कि भीड़ अधिक संख्या में होने के कारण हमने पुलिस सहयता ली है पुलिस व स्टाफ द्वारा लोगों को लगातार समझाया जा रहा है और कहा जा रहा है की सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखे और मास्क जरूर लगाएं प्रभारी ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में परिणाम दुरुस्त देखने को मिलेंगे।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…