सपा सरकार के कुशासन को भूली नहीं है जनता- बृजलाल…
समाजवादी पार्टी की 2022 में 40 से ज्यादा सीटें नहीं आने वालीं…
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की जनता अखिलेश यादव सरकार के कुशासन को भूली नहीं है। 2022 में समाजवादी पार्टी की 40 से ज्यादा सीटें नहीं आने वाली हैं। यह कहना है यूपी के पूर्व डीजीपी/भाजपा सांसद बृजलाल का, उन्होने कहा कि अखिलेश यादव भले ही दावा कर रहें हों कि आगामी विधानसभा के चुनाव में सपा की 400 सीटें आयेगीं, पिछली बार 46 सीटें मिली थीं इस बार 40 से ज्यादा सीटें नहीं आने वालीं।
बृजलाल ने कहा कि सपा शासन में आए दिन सांप्रदायिक घटनाएं होती थीं, मुजफ्फरनगर का दंगा कैसे भुलाया जा सकता है। समाजवादी सरकारों में ही प्रदेश के शातिर अपराधी माननीय बना दिए गए। सरकारी जमीनों की लूट मची रही, गरीबों की जमीनों पर कब्जा आम बात हो गई थी। सरकारी संसाधनों की जमकर लूट हुई। प्रदेश की जनता आतंक के सारे में जीने को मजबूर थी।
उन्होने कहा कि आतंकवादियों को खुलेआम संरक्षण दिया गया, उनके 14 मुकदमे वापस लिए गए। न्यायालय ने सपा सरकार को लताड़ लगाकर आतंकियों के मुकदमे वापस लेने पर रोक लगाई। बृजलाल ने कहा कि आतंकवादियों और अपराधियों को खुला संरक्षण देने वाली समाजवादी पार्टी को प्रदेश की जनता अब ढोने वाली नहीं है।
विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,