अनियंत्रित डंपर ने ली बुजुर्ग की जान मृतक की पत्नी ने प्रार्थना पत्र…
देकर की कार्यवाही की मांग…
मोहनलालगंज मोहनलालगंज पुलिस चौकी के पास गोसाईगंज जेल रोड से आ रहे डंपर ने हाईवे पर ली एक बुजुर्ग की जान जानकारी के मुताबिक राम दुलारे निवासी ग्राम भवानी खेड़ा मोहनलालगंज के रहने वाले हैं जो आज कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए सरकारी अस्पताल मोहनलालगंज आए थे यहां से अपने परिचित के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर जेल रोड रेलवे क्रॉसिंग से वापस आ रहे थे गोसाईगंज मोड़ हाईवे पर गोसाईगंज की तरफ से आ रहे डंपर की लापरवाही के चलते मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल डंपर के नीचे आ गया और दो व्यक्ति घायल हो गए उप निरीक्षक हनुमंत शुक्ला ने तत्काल दोनों व्यक्तियों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहा डॉक्टर ने उसे उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया वहीं मृतक की पत्नी ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…