महज 50 रुपये के लिए युवक की चाकू गोदकर हत्या…
शरीर पर कई जगह मिले जख्म के निशान…
नौबतपुर (पटना), 31 जुलाई। नौबतपुर थाना क्षेत्र के पाली गांव में शनिवार को महज 50 रुपये की खातिर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त पाली गांव निवासी श्रीकांत सिंह के 23 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित घर छोड़कर फरार हैं। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मामले में प्रदीप के बड़े भाई सुदीप ने गांव के ही अनिल सिंह के पुत्र प्रिंस को नामजद करते हुए नौबतपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…