दवा एजेंसी के कर्मी की मौत, दो दिन पहले अपराधियों ने मारी थी गोली…

दवा एजेंसी के कर्मी की मौत, दो दिन पहले अपराधियों ने मारी थी गोली…

सुपौल। किसनपुर-सुपौल रोड स्थित चौहट्टा के समीप राजपुर में दो दिन पूर्व अपराधियों की गोली से घायल दवा एजेंसी कर्मी की मौत इलाज के दौरान पटना में हो गई। शनिवार को परिजनों द्वारा शव सदर अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है। मृतक सहरसा के सत्यम नगर, वार्ड नं.-2 निवासी अनिल राउत था. मालूम हो कि उक्त गांव के पास गुरुवार की देर शाम सशस्त्र अपराधियों ने दवा एजेंसी के कर्मी अनिल को गोली मार दी। गोली अनिल के कनपट्टी में लगी, जिसे इलाज के लिए जिला मुख्यालय के एक निजी क्लीनिक में लाया गया. जहां चिकित्सक ने आवश्यक उपचार उपरांत बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। अनिल घटना के समय पिकअप गाड़ी से चालक रमाकांत कुमार के साथ देर शाम राघोपुर सिमराही से लगभग 40 दुकानदारों को दवाई पहुंचा कर सहरसा लौट रहा था. इसी क्रम में किशनपुर चौक से पहले तो अपराधियों ने पीछा किया और फिर चलती गाड़ी पर गोली चला दी। गोली लगने के बावजूद उनलोगों ने अपनी गाड़ी नहीं रोकी और अपराधियों के मंसूबे पर पानी फिर गया. अपराधी तीन मोटरसाइकिल पर सवार छह की संख्या में थे। यह सोचनीय बात है कि अनिल के पास उस वक्त मोटा रकम भी नहीं था. बावजूद अपराधियों ने उसे गोली मार दी। अनिल जिस दवा एजेंसी में काम करता था वह एजेंसी सहरसा के महावीर चौक पर स्थित है। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि अपराधियों को दबोचने के लिए पुलिस घटना के समय से ही हाथ-पैर मार रही है। लेकिन समाचार प्रेषण तक कोई सफलता नहीं मिली है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…