रिजल्ट जारी होते ही विद्यार्थियों के खिले चेहरे…

रिजल्ट जारी होते ही विद्यार्थियों के खिले चेहरे…

वाराणसी के अविरल को 99.80 प्रतिशत अंक…

वाराणसी, 30 जुलाई। वाराणसी सहित देशभर के लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हुआ। सीबीएसई की ओर से शुक्रवार को 12वीं का रिजल्ट दोपहर दो बजे जारी हुआ। रिजल्ट जारी होते ही विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। वाराणसी जिले में करीब 100 से अधिक विद्यालयों के 25 हजार विद्यार्थियों ने अलग-अलग वर्ग में सफलता दर्ज की है। सनबीम लहरतारा के छात्र अविरल पांडेय ने 99.80 प्रतिशत (पी.एम.सी) अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा सनबीम भगवानपुर के आरोही देव रॉय, प्रग्येश मिश्रा औऱ अमन चंद्रशेखर (कॉमर्स) ने 99 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, अलग-अलग स्कूलों के कई दर्जन छात्रों ने 98 फीसदी अंक हासिए किए हैं। कोविड संक्रमण की वजह से इस बार परीक्षा नही हुई लेकिन प्री-बोर्ड, 11वी में मिले नंबर के आधार पर जारी इस रिजल्ट में स्कूलों में कई विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल का मान बढ़ाया। कोविड संकट के कारण अधिकांश स्कूलों में बच्चों को नही बुलाया गया लेकिन स्कूल की ओर से उन्हें बधाइयां दी जा रही हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…