रिटायर आईजी समेत पांच से हड़पे सवा लाख रुपये…

रिटायर आईजी समेत पांच से हड़पे सवा लाख रुपये…

लखनऊ, 30 जुलाई। साइबर जालसाजों ने रिटायर आईजी चित्रांगद के एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर खाते से 11 हजार रुपये निकाल लिए। इसके अलावा भी चार लोगों के साथ धोखाधड़ी कर एक लाख 14 हजार रुपये की ठगी गई है। जिसकी एफआईआर गोमतीनगर, पीजीआई, सरोजनीनगर और महानगर कोतवाली में दर्ज हुई हैं।

महानगर चैन सरोवर अपार्टमेंट निवासी रिटायर आईजी चित्रांगद का सेविंग अकाउंट एसबीआई कपूरथला ब्रांच में है। ठगों ने उनके खाते से 11 हजार रुपये निकाल लिए। छानबीन करने पर पता चला कि माहिश्री इंडस्ट्रीज के नाम पर यह रुपये निकाले गए हैं। वहीं, चिनहट मल्हौर निवासी रमेश विश्वकर्मा के एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर 50 हजार रुपये, सरोजनीनगर निवासी पीयूष कुमार के खाते से 40 हजार और सरोजनीनगर निवासी राजकमल पाल के अकाउंट से दस हजार रुपये ठगों ने निकाले हैं। इसके अलावा सआदतगंज के कश्मीरी मोहल्ला निवासी रुचि श्रीवास्तव से केवाईसी अपडेट करने का झांसा देकर ठग ने 35 हजार रुपये झटक लिए।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…