ग्राम प्रधान महिला बन कर ले रहा है सरकारी कोटे का फ्री वाला राशन…

ग्राम प्रधान महिला बन कर ले रहा है सरकारी कोटे का फ्री वाला राशन…

ग्रामीण ने की शिकायत…

शाहजहाँपुर, 28 जुलाई। शाहजहांपुर जनपद के तहसील जलालाबाद के ग्राम हुल्लापुर निवासी विजय कुमार उर्फ पप्पू ने उप जिला अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है कि गांव हुल्लापुर में वर्तमान प्रधान फर्जी तरीके से प्रशासन को गुमराह करके अनाधिकृत रूप से राशन विक्रेता से जालसाजी करके राशन कार्ड बनवा कर 6 वर्षों से लगातार राशन हड़प रहे हैं। उन्होंने अपने को श्रीमती शशि भूषण वर्मा महिला घोषित कर रखा है जैसा कि राशन कार्ड में अंकित है ।ग्रामीण ने बताया पूर्व में इनकी पत्नी मीना राजपूत प्रधान थी इसलिए इसने अपना राशन कार्ड श्रीमती शशि भूषण महिला बनकर बनवा लिया और तब से लगातार राशन आदि की योजनाओं का लाभ उठा रहा है ।जबकि वह इस का पात्र नहीं है। वह एक जमीदार आदमी है इस बार वह स्वयं प्रधानी पद पर विजई हुआ है और इसका लाभ ले रहा है जबकि गांव में बाल्मीकि समाज के तमाम ऐसे पात्र लोग हैं जो गरीबी रेखा से नीचे के हैं उसके इन्होंने ना तो कार्ड बनवाएं और ना ही राशन आज तक मिल रहा है। राशन विक्रेता भी इसकी भाभी अनीता हैं जो राशन के नाम पर लूट मचाए हुए हैं ।वहीं कोटेदार के ससुर श्री कृष्ण वर्मा रिटायर्ड अध्यापक हैं और ₹30000 महीने से अधिक की पेशन लेते हैं जिनके पास जमीन जय जात इत्यादि तमाम सुविधाएं हैं परंतु उनका भी उन्होंने राशन के लिए कार्ड बनवा दिया है ।इस तरीके से सरकार की तमाम योजनाओं का पात्रों को लाभ ना दिलाकर स्वयं ही लाभ ले रहे हैं वही अपने परिवार के तमाम लोगों का नरेगा मजदूर बनाकर उनका भी फर्जीवाड़ा करके पैसा हड़प रहे हैं ।ग्रामीण विजय कुमार ने मुख्यमंत्री सहित उच्च अधिकारियों कोगांव हुल्लापुर का जमीदार ग्राम प्रधान महिला बन कर ले रहा है सरकारी कोटे का फ्री वाला राशन ,ग्रामीण ने की शिकायत

शाहजहांपुर जनपद के तहसील जलालाबाद के ग्राम हुल्लापुर निवासी विजय कुमार उर्फ पप्पू ने उप जिला अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है कि गांव हुल्लापुर में वर्तमान प्रधान फर्जी तरीके से प्रशासन को गुमराह करके अनाधिकृत रूप से राशन विक्रेता से जालसाजी करके राशन कार्ड बनवा कर 6 वर्षों से लगातार राशन हड़प रहे हैं। उन्होंने अपने को श्रीमती शशि भूषण वर्मा महिला घोषित कर रखा है जैसा कि राशन कार्ड में अंकित है ।ग्रामीण ने बताया पूर्व में इनकी पत्नी मीना राजपूत प्रधान थी इसलिए इसने अपना राशन कार्ड श्रीमती शशि भूषण महिला बनकर बनवा लिया और तब से लगातार राशन आदि की योजनाओं का लाभ उठा रहा है ।जबकि वह इस का पात्र नहीं है। वह एक जमीदार आदमी है इस बार वह स्वयं प्रधानी पद पर विजई हुआ है और इसका लाभ ले रहा है जबकि गांव में बाल्मीकि समाज के तमाम ऐसे पात्र लोग हैं जो गरीबी रेखा से नीचे के हैं उसके इन्होंने ना तो कार्ड बनवाएं और ना ही राशन आज तक मिल रहा है। राशन विक्रेता भी इसकी भाभी अनीता हैं जो राशन के नाम पर लूट मचाए हुए हैं ।वहीं कोटेदार के ससुर श्री कृष्ण वर्मा रिटायर्ड अध्यापक हैं और ₹30000 महीने से अधिक की पेशन लेते हैं जिनके पास जमीन जय जात इत्यादि तमाम सुविधाएं हैं परंतु उनका भी उन्होंने राशन के लिए कार्ड बनवा दिया है ।इस तरीके से सरकार की तमाम योजनाओं का पात्रों को लाभ ना दिलाकर स्वयं ही लाभ ले रहे हैं वही अपने परिवार के तमाम लोगों का नरेगा मजदूर बनाकर उनका भी फर्जीवाड़ा करके पैसा हड़प रहे हैं ।ग्रामीण विजय कुमार ने मुख्यमंत्री सहित उच्च अधिकारियों को शिकायत पत्र भेज भेज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की हैं।

वरिष्ठ पत्रकार राम निवास शर्मा (मैथिल) की रिपोर्ट…