बच्चो को बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त कराया गया…
लखनऊ 27 जुलाई। आज दिनांक 27-07-2021 ए.एच.टी.यू , लखनऊ के निरीक्षक अजय प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व मे बाल भिक्षावृत्ति मुक्त अभियान चलाया गया | इस अभियान में संयुक्त टीम ए.एच.टी.यू , चाइल्डलाइन लखनऊ,व जिला प्रोबेशन द्वारा हजरतगंज के आस – पास चौराहों पर बाल भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त कराया गया | इस अभियान में दो बालक और एक बालिका को रेस्क्यु किया गया | इस अभियान में ए.एच.टी.यू निरीक्षक अजय प्रकाश मिश्रा,उप निरीक्षक राम बदन राम ,वाहन चालक सहीद अली, चाइल्डलाइन टीम सदस्य नवीन कुमार ,संजना सिंह ,व जिला प्रोबेशन से सामाजिक कार्य कर्ता अजय कुमार द्वारा बच्चों को बाल भिक्षावृत्ति से रेस्क्यु किया गया | चाइल्डलाइन टीम सदस्य नवीन मिश्रा ,संजना सिंह द्वारा भिक्षावृत्ति से मुक्त कराए गए बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया | बाल कल्याण समिति में दोनों बालकों को राजकीय बाल गृह बालक मोहान रोड व बालिका को नई आशा कुर्सी रोड लखनऊ में कोविड टेस्ट करने के उपरांत अस्थाई रूप से आश्रय हेतु निर्देशित किया गया |
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…