उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज अपने व्यस्ततम कार्यक्रम के तहत…
बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर वाराणसी के कार्यो की प्रगति का अवलोकन किया…
लखनऊ 26 जुलाई। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज अपने व्यस्ततम कार्यक्रम के तहत बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर वाराणसी के कार्यो की प्रगति का अवलोकन किया। कराए गए कार्यों के बारे में जानकारी हासिल करते हुए श्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर का कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर अनिवार्य रूप से पूरा किया जाए । कहीं कोई समस्या हो , तो शासन ,प्रशासन के संज्ञान में लाया जाए , समस्या का तत्काल निराकरण किया जाएगा। कहा कि बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण प्रसिद्ध तीर्थ स्थल के अनुरूप होना चाहिए। संबंधित अधिकारियों को कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
श्री मौर्य ने काशी में सिद्ध पीठ मां अन्नपूर्णा जी के दर्शन एवं पूजन किया। मां अन्नपूर्णा जी से समस्त देश एवं प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, शांति व उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की।
माता अन्नपूर्णा मठ के पूज्य महंत रहे श्री रामेश्वर पुरी जी महाराज को पुष्पांजलि अर्पित की।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…