मुड़िया मेला निरस्त करने को लेकर प्रशासन के साथ बनी सहमति…

मुड़िया मेला निरस्त करने को लेकर प्रशासन के साथ बनी सहमति…

कोरोना संक्रमण काल के चलते मेला को दूसरी बार स्थगित करने की रिपोर्ट शासन को जाएगी…

जनप्रतिनिधि से लेकर मुड़िया संतों ने मेला रोकने पर जताई सहमति…

गोवर्धन। उत्तर भारत के ब्रज के सबसे बड़े मेले में शुमार अषाड़ मास की पूर्णिमा पर लगने वाले राजकीय मुड़िया मेला की समीक्षा बैठक पीडब्ल्यूडी सभागार में एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बैठक में शामिल स्थानीय जनप्रतिनिधि, व्यापारीगण, गणमान्य नागरिक व मुड़िया संतों ने मेला को स्थगित करने की सहमति जताई। मेला स्थगित किये जाने के संबंध में रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। कोरोना संक्रमण काल के चलते इस बार भी मेला स्थगित होने की पूरी संभावना है। मुड़िया मेला में पांच दिन में करीब एक करोड़ श्रद्धालुओं का आंकड़ा पार हो जाता है और देश के कोने-कोने से श्रद्धालु गिरिराज जी की परिक्रमा करने आते हैं। बैठक में मुड़िया संत राम कृष्ण दास ने कहा कि पहले मानव रक्षा हमारा कर्म है कोरोना काल को देखते हुए मेले को निरस्त किया जाना चाहिए। गोवर्धन के चेयरमैन खेमचंद शर्मा ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है तीसरी लहर आने की संभावना है। इसको लेकर मेला में भीड़ आने पर संक्रमण के खतरे को नहीं टाला जा सकता है। व्यापारी संजू लाला ने कहा कि बाजार व मंदिर बंद नहीं होने चाहिए। भीड़ को रोकने के लिए इंतजाम होने चाहिए। व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष गणेश पहलवान ने बताया कि मेला रोकने का दूसरा अवसर है। इसके लिए व्यापाक स्तर पर प्रचार-प्रसार व सीमाएं सील होनी चाहिए। राधाकुंड-श्याम कुंड के महंत बाबा केशव दास महाराज ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर मेला को स्थगित कर देना चाहिए। दीनबंधु शरण महाराज ने कहा कि मेला में देश के प्रत्येक भाग से लोग आएंगे और बीमारी फैलने का खतरा बढ़ जाएगा। बैठक में भाजपा के ज्ञानेन्द्र सिंह राणा, राधाकुंड मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर उपाध्याय, राधाकुंड चेयरमैन टिमटू आदि ने विचार व्यक्त किये। लोगों की प्रतिक्रिया लेने के बाद एडीएम प्रशासन सतीश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सभी लोगों ने मानव हित की बात की है। मुड़िया मेला को राजकीय दर्जा प्राप्त है। इसलिए मेला को स्थगित करने की रिपोर्ट शासन को भिजवाएंगे। एसडीएम राहुल यादव व सीओ रविकांत पाराशर ने भी अपनी सहमति जताई। इस अवसर पर संजय शर्मा, प्रमोद शर्मा कांग्रेस नगर अध्यक्ष, संजू लाला, गौरव कौशिक, पंकज शर्मा, वीरपाल चैधरी, पंकज स्वर्णकार, उमर मोहम्मद फारुखी, बाबा श्याम सुंदर, राधाकुंड-श्याम कुंड के महंत केशव दास बाबा, ठाकुर फतेह सिंह, सियाराम शर्मा, हुकम चंद अग्रवाल, देव सूर्यवंशी, विष्णु सैनी आदि थे।

पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…