MP रविकिशन को फिल्म ‘बंधू’ से गलत अनुदान की शिकायत…
लखनऊ 30 जून। एक्टिविस्ट डॉ0 नूतन ठाकुर ने फिल्म ‘बंधू’, उत्तर प्रदेश द्वारा भोजपुरी फिल्म ‘पंडितजी बताई न ब्याह कब होई-२’ को गलत ढंग से अनुदान देने के आरोपों की जाँच की मांग की है। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि इस फिल्म को रु० 82.52 लाख का अनुदान दिया गया। किन्तु फिल्म के निर्माता रवि किशन तथा समीर त्रिपाठी द्वारा तमाम आवश्यक अभिलेख प्रस्तुत नहीं किये गए, साथ ही कई फर्जी अभिलेख भी लगाये गए दिखते हैं।
नूतन ने कहा कि निर्मातागण ने नियमानुसार फिल्म के व्यय के बीजक नहीं लगाये थे। इसी प्रकार इस फिल्म के 5 प्रमुख अभिनेताओं के उत्तर प्रदेश के निवासी होने के नाम पर रु० 14.33 लाख का अतिरिक्त अनुदान मिला किन्तु निर्माता ने इनके निवास प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं कराये थे। इसी प्रकार रवि किशन तथा समीर त्रिपाठी ने 02 अलग-अलग चार्टर्ड अकाउंटेंट से फिल्म के कुल लागत का प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया, जिसमे संजीव श्रीराम वर्मा ने लागत रु० 3,81,81,000 तथा एन आर गोलचा ने लागत रु० 2,18,01,662 का प्रमाणपत्र दिया, जो सीधे फर्जीवाड़ा दिखता है।
इसी तरह नियमों के विपरीत निर्मातागण ने 03 वर्षों का आयकर रिटर्न भी फिल्म बंधू को उपलब्ध नहीं कराया था। जिलाधिकारी भदोही द्वारा फिल्म की शूटिंग के संबंध में कथित रूप से निर्गत प्रमाणपत्र भी संदिग्ध है, जिसकी जाँच आवश्यक है। नूतन ने इन तथ्यों की उच्चस्तरीय जाँच कराते हुए आरोप साबित होने पर फिल्म अनुदान वापस लेने तथा एफआईआर दर्ज कराये जाने की मांग की है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…