महिलाओं को अभद्र वीडियो कॉल , फ़ोन , मैसेज कर परेशान करने वाला गिरफ्तार…

महिलाओं को अभद्र वीडियो कॉल , फ़ोन , मैसेज कर परेशान करने वाला गिरफ्तार…

आरोपी के खिलाफ लखनऊ समेत दस जिलों 67 मुकदमे है दर्ज…

लखनऊ की ही 17 महिलाओं ने फोन कर प्रताड़ित करने वाले व्यक्ति का नम्बर दिया था…

लखनऊ। वूमन पावर लाइन की टीम ने महिलाओं को अभद्र वीडियो कॉल और मैसेज करने वाले टैक्सी ड्राइवर को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ लखनऊ समेत दस जिलों 67 मुकदमे दर्ज हैं। डीआईजी रविशंकर छवित के मुताबिक, प्रयागराज धूमनगंज निवासी विनोद श्रीवास्तव उर्फ विक्की के खिलाफ कई महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराई थी। केवल लखनऊ की ही 17 महिलाओं ने फोन कर प्रताड़ित करने वाले व्यक्ति का नम्बर दिया था। लगातार एक ही नम्बर से अभद्र कॉल किए जाने की बात सामने आने पर सार्विलांस की मदद से छानबीन की जा रही थी। कॉल डिटेल में मैसेज और फोन करने वाले व्यक्ति की लोकेशन धूमनगंज में मिली। जिसके आधार पर टीम प्रयागराज पहुंची थी। डीआईजी के मुताबिक मंगलवार को विनोद श्रीवास्तव को उसके घर के पास से पकड़ा गया। पूछताछ में विनोद ने बताया कि वह महिलाओं से बात करने का शौकीन है। इसलिए फर्जी आईडी पर सिम कार्ड हासिल किया था। वह मनचाहा नम्बर मिलाता था। फोन अगर महिला ने उठाया तो वह नम्बर सेव करने के बाद उस पर लगातार फोन करता था। इस तरह से वह दर्जनों महिलाओं को कॉल कर परेशान कर चुका है। विनोद के खिलाफ लखनऊ में 17, कानपुर में 12, प्रयागराज में छह, बलिया में पांच, सीतापुर में चार, बाराबंकी में तीन, रायबरेली, गोण्डा, उन्नाव, गोरखपुर, सुलतानपुर, इटावा, फर्रुखाबाद, बनारस, गाजीपुर, एटा, झांसी, जालौन, आजमगढ़, मिर्जापुर, अम्बेडकरनगर और हमीरपुर से शिकायतें आईं थीं। विनोद ने वूमन पॉवर लाइन की टीम को बताया कि वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म से भी महिलाओं के नम्बर हासिल कर लेता था। चिह्नित किए गए नम्बर पर वीडियो कॉल करने के बाद वह अभद्र बाते करता था। कई बार कपड़े उतार कर गंदी हकरत भी उसने की है। अन्जान नम्बर से अभद्र कॉल आने अक्सर महिलाएं संदिग्ध नम्बर को ब्लॉक कर देती हैं। ऐसे में वह फोन नम्बर बदल कर धमकी भी देता था।

संवाददाता मतीन अहमद की रिपोर्ट…