चुनाव आते ही भाजपा ने पाकिस्तान और चीन की चर्चा शुरू की – प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी…

चुनाव आते ही भाजपा ने पाकिस्तान और चीन की चर्चा शुरू की – प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी…

लखनऊ 30 जून। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने कहा कि उ0प्र0 के चुनाव होने वाले हैं और भारतीय जनता पार्टी की ओर से पाकिस्तान और चीन की पुनः अनायाष चर्चाएं शुरू हो गयी हैं। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री रैली के मंच पर पहुंचते ही घर में घुसकर मारेगे का स्लोगन प्रयोग करते थे। दो वर्ष बीत गये और इन दो वर्षो में हमारे जवान शहीद होते रहे परन्तु प्रधानमंत्री की पूर्व घोषणा के अनुरूप घर में घुसने की नौबत नहीं आयी। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय रक्षा मंत्री भी लगातार पूर्ववर्ती सरकार के गृह मंत्री रहते हुये तथा वर्तमान सरकार के रक्षा मंत्री रहते हुये अपने भाषणों में बराबर कहते रहते हैं कि दुश्मन की ताकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा परन्तु आज तक जवाब देने का समय नहीं आया जबकि पाकिस्तान ओर चीन लगातार हमलावर रहे।
श्री त्रिवेदी ने कहा कि सेना के बीच में मुंहतोड़ जवाब देने की बात कहना और फिर हमारे वीर जवानों के शहीद होते हुये भी सेना को आदेष न देना सेना का मनोबल गिराना है क्योंकि जो सैनिक शहीद होते हैं वह भी हमारे अपने हैं और सेना का अंग हैं। विगत पुलवामा हमले की जांच आज तक नहीं करायी गयी और न ही उस आतंकवादी हमले में शहीद हुये वीर जवानों को केन्द्र सरकार द्वारा शहीद का दर्जा दिया गया। इसी प्रकार विभिन्न स्तरों पर केन्द्र सरकार द्वारा की गयी अनदेखी सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करती है। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में देश की जनता के बीच भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों द्वारा रैली के मंचों से घूम घूमकर एक के बदले दस सिर लाने का संकल्प किया गया था परन्तु वह भी एक जुमला ही सिद्ध हुआ। बहुत अच्छा होगा कि माननयी प्रधानमंत्री जी अब मन की बात करने की बजाय देष और देशवासियों के मन की बात करें क्योंकि अपने मन की बात 78 बार कर चुके हैं।
रालोद प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि देष की राजधानी दिल्ली के आसपास विगत 7 महीनों में लगभग पांच सौ किसान शहीद हो चुके हैं और विगत 7 वर्ष में हजारों किसान देष में आत्महत्याएं कर चुके हैं। देष की जनता अपेक्षा करती हैं कि हमारे प्रधानमंत्री भले ही किसान विरोधी सरकार चला रहे हैं परन्तु शहीद हुये किसानों को श्रद्वांजलि दे देते तो बहुत अच्छा होता। उन्होंने देष के प्रधानमंत्री और केन्द्रीय रक्षा मंत्री से अनुरोध करते हुये कहा कि हमारी सेनाओं का शौर्य बांग्लादेष बनाने में पूरे विष्व के सामने आ चुका है इसलिए यदि पाकिस्तान और चीन देष विरोधी कदम उठाते हैं तो तत्काल सेना को आदेषित करने की कृपा करें ताकि भारत की मर्यादा तथा एकता और अखण्डता अक्षुण बनी रहे और देश का किसान और जवान अपने को गौरवान्वित महसूस कर सके।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…