खाद्य सुरक्षा विभाग ने सौंख में लिए खाद्य सामग्री के नमूने…

खाद्य सुरक्षा विभाग ने सौंख में लिए खाद्य सामग्री के नमूने…

कैम्प लगाकर व्यापारियों को मिलावटी सामान न बेचने तथा रजिस्ट्रेशन को किया प्रेरित…

सौंख (मथुरा) मंगलवार को खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने व्यापारियों के प्रतिष्ठानों के रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ चैंकिग अभियान चलाया। स्थानीय व्यापारियों ने सहभागिता कर विभागीय प्रक्रिया को समझा और रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन भी किया। दुकानों से खाद्य सामग्री के सैंपल भी लिये गये। मुख्य अतिथि जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरीशंकर ने कहा कि मिलावटी खाद्य सामग्री हमारे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डालती है। इससे जीवन का जोखिम पैदा हो जाता है। इसलिए सभी दुकानदारों को प्राथमिकता के आधार पर मिलावटी खाद्य सामग्री का विक्रय बन्द कर देना चाहिए। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिव प्रताप तिवारी ने कहा कि दुकानदारों को विभागीय रजिस्ट्रेशन करा लेने चाहिए और सैम्पलिंग के दौरान विभागीय टीम का सहयोग करना चाहिए। व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष गणेश पहलवान ने कहा कि व्यापारी विभागीय अधिकारियों के साथ सामंजस्य बनाकर खाद्य सुरक्षा के मानकों का पूर्णतः अनुपालन करेगा। इससे पूर्व सभी अधिकारियों का स्थानीय इकाई द्वारा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। खाद्य सामग्री की सेम्पलिंग के लिए मोबाइल वैन भी मौजूद रही। व्यापारियों ने खाद्य वस्तुओं की सेम्पलिंग कराई तथा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझकर आवेदन की बात कही। जबकि मोबाइल वैन द्वारा लिए गए सभी व्यापारियों के खाद्य सैम्पल मानकों पर खरे उतरे। इस मौके पर गजराज सिंह, देवराज सिंह, एसएस निरंजन, शैलेन्द्र रावत, नंदकिशोर, मनोज कुमार, सोमनाथ, मनीषा शर्मा, सविता शर्मा, व्यापार मंडल सौंख के नगर अध्यक्ष महेश अग्रवाल, जिला मंत्री फतेहसिंह, सुनील वर्मा, विष्णु अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, चंद्रशेखर आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता रोहिताश्व वर्मा व संचालन भगत सिंह सभासद ने किया।

पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…