मथुरा में एमबीडीए की बड़ी कार्रवाई दो अवैध कालोनियों पर चला बुल्डोजर, मची खलबली…

मथुरा में एमबीडीए की बड़ी कार्रवाई दो अवैध कालोनियों पर चला बुल्डोजर, मची खलबली…

मथुरा। भरतपुर रोड स्थित दो अवैध कालोनियों को मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने ध्वस्त कर दिया। कॉलोनी में बनी सड़क, बाउंड्रीवाल और भवनों की डीपीसी तोड़ा गया। प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस के साथ एमवीडीए द्वारा की गई कार्रवाई से कॉलनाइजरों में हड़कंप मच गया।
एमवीडी के मुताबिक मंगलवार को थाना हाईवे के अंतर्गत भरतपुर रोड पर अवैध रूप से सुरेंद्र कुमार बंसल, राहुल अग्रवाल एवं मुकेश गोयल द्वारा लगभग 15000 मीटर में कालोनी बनाई गई है। इस अवैध कालोनी का केस एमवीडीए कोर्ट में चल रहा था। कालोनी में कॉलनाइजर द्वारा विकास कार्य किया जा रहा था। कालोनी में लगे बिजली के खम्बे, सड़क, भवनों की डीपीसी और ऑफिस ब्लॉक को एमवीडीए की टीम ने ध्वस्त कर दिया। इस दौरान थाना हाईवे की पुलिस टीम भी मौजूद रही।
वहीं दूसरी ओर वाद भगत सिंह के द्वारा अवैध रूप से काटी जा रही लगभग 3000 वर्ग मीटर में कॉलोनी का विकास कार्य किया जा रहा था। इसे भी एमवीडीए की टीम ने तोड़ दिया। इन दोनों अवैध कालोनियों पर एमवीडीए के सचिव राजेश कुमार के नेतृत्व में की गई।एमवीडीए के अवर अभियंता मनीष तिवारी ने बताया दोनों ही कॉलोनी के नक्शे पास नहीं कराए गए। कॉलोनी अवैध है। इसलिए एमवीडीए सचिव की मौजूदगी में कालोनियों को ध्वत किया गया।
इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम ओपी तिवारी, अधीक्षण अभियंता आरपी सिंह, अधिशासी अभियंता धीरेंद्र बाजपेयी, सहायक अभियंता राजेश्वर सिंह, धर्मवीर शर्मा, अवर अभियंता मनीष तिवारी, सुनील शर्मा, दिनेश गुप्ता, मनोज अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…