*फोन पर अश्लीलता कर परिवार को खत्म करने की*
*धमकी दे रहा सिरफिरा*
*गाजियाबाद।* अलग-अलग नंबरों से कॉल कर सिरफिरा एक परिवार को परेशान कर रहा है। थाना मधुबन बापूधाम में दर्ज कराई रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि बीते दिनों सिरफिरे के बार-बार कॉल करने से 10 वीं में पढ़ने वाली उनकी बेटी सही तरीके से आनलाइन परीक्षा भी नहीं दे सकी। पुलिस कॉल करने वाले को ट्रेस करने में जुटी है।
*तीन माह से कर रहा परेशान :*
निर्माण कार्यों का ठेका लेने वाले पीड़ित ने बताया कि सिरफिरा तीन माह से परेशान कर रहा है। एक नंबर को ब्लाक करने पर दूसरे और फिर तीसरे नंबर से कॉल करता है। पीड़ित का कहना है कि यदि वह बात करें तो गाली-गलौज कर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता है। उनकी मां, पत्नी या बेटी फोन उठाती हैं तो अश्लीलता करता है। 18 जून को बेटी आनलाइन परीक्षा दे रही थी। इसी समय वह एक घंटे तक लगातार कॉल करता रहा। इससे बेटी सही तरीके से परीक्षा नहीं दे सकी।
*किसी जानकार पर शक :*
कॉलर अभी भी कॉल कर रहा है। इस कारण छात्रा और उसके माता-पिता परेशान हैं। पीड़ित ने बताया कि कॉलर कभी खुद को हैदराबाद, कभी हरियाणा तो कभी अमरोहा से बताता है। ट्रू-कॉलर उसके नंबरों को वसीम अल्वी नाम से दिखा रहा है। हालांकि उन्हें शक है कि कॉल करने वाला कोई जानकार ही है, क्योंकि उसे परिवार के सभी सदस्यों के नाम व उनके घर के पते की भी जानकारी है। एसएचओ अमित खारी का कहना है कि तीनों नंबर स्विच आफ हैं। इन्हें ट्रेस करने का प्रयास कर रहे हैं। कॉलर की पहचान कर जल्द गिरफ्तार करेंगे।