*शराब कारोबारी को बंधक बना स्कार्पियो व चार लाख लूटे*

*शराब कारोबारी को बंधक बना स्कार्पियो व चार लाख लूटे*

*पटौदी (गुरुग्राम)।* रात में घर से सड़क पर निकलना सुरक्षित नहीं रहा,वाहन लुटेरे किसी को भी बंधक बनाकर लूट लेते हैं। एक नया मामला सामने आया है। शनिवार रात शराब के ठेकों से हुई बिक्री राशि एकत्र कर भाई के साथ स्कार्पियो से अन्य ठेके के लिए जा रहे शराब कारोबारी को स्कार्पियो सवार चार बदमाशों ने पिस्टल के बल पर बंधक बना लिया। बदमाश दोनों भाई के हाथ-पैर बांधकर झज्जर जिला के कुलाना गांव के पास छोड़ स्कार्पियो लेकर चले गए। गाड़ी में चार लाख की नकदी व मोबाइल थे लुटेरे वह भी ले गए। बिलासपुर थाना पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों कह पहचान करने में लगी है।

भोड़ाकलां निवासी शराब व्यवसायी राजेश के बिलासपुर थाना क्षेत्र में कई ठेके हैं। शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे राजेश अपने भाई संजय कुमार के साथ स्कार्पियो ठेकों पर हुई बिक्री की राशि एकत्र कर रहे थे। गांव जोड़ी से घोषगढ़ जाते समय रास्ते मे सामने से आ रही एक स्कार्पियो ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी। राजेश ने जैसे ही अपनी स्कार्पियो रोकी सामने से आई स्कार्पियो से चार युवक उतरे जबकि चालक अपनी सीट पर जमा रहा।

एक युवक के हाथ में पिस्टल व अन्य के हाथ में लोहे की राड देख राजेश ने अपनी गाड़ी का दरवाजा लाक कर लिया और पीछे बैक का गाड़ी भगानी चाही, तभी एक बदमाश ने राड से चालक सीट के बगल में लगी खिड़की तोड़ दी। दूसरे बदमाश ने पिस्टल तान राजेश और संजय को गोली मारने की धमकी दी। यही नहीं दोनों को पीछे की सीट पर बैठने को मजबूर कर दिया। तभी एक बदमाश से चालक सीट पर बैठ स्कार्पियो चलानी शुरू कर दी। दो बदमाशों ने मिलकर संजय व राजेश के हाथ-पैर बांध दिए। विरोध नहीं करे इसलिए एक बदमाश उनकी ओर पिस्टल ताने हुए था।

बदमाशों ने दोनों भाइयों के मोबाइल लूट लिए थैले में रखी करीब चार लाख की नकदी, लैपटाप, पर्स अपने कब्जे में कर लिए। आगे-आगे बदमाश चलते रहे और पीछे उनका साथी स्कार्पियो में चल रहा था। रात करीब 11 बजे झज्जर जिला के कुलाना गांव के पास बदमाशों ने राजेश और संजय को मंद गति से चल रही स्कार्पियो से धकेल दिया और गाड़ी लेकर चले गए। रात में दोनों भाइयों ने एक कार चालक की मदद से झज्जर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी की पर बदमाश नहीं पकड़े गए। सोमवार को बिलासपुर थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।