*जंगल में बकरी चराने गई छह दिन से लापता बच्ची का शव नग्न हालत में कुएं में मिला…..*
*कपड़े बरामद कराने गए आरोपी ने पुलिस पर फायर झोंका, जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगी*
*अस्पताल में भर्ती घायल आरोपी नीरज गौतम* 👆
*इसी कुएं से बरामद हुआ बच्ची का शव* 👆
*एसपी आनंद कुलकर्णी: विरोध पर की हत्या* 👆
*उन्नाव।* पुरवा कोतवाली अंतर्गत रग्घूखेड़ा गांव में छह दिन से लापता बच्ची का शव घर से करीब पांच सौ मीटर दूर स्थित कुएं में मिला। आरोपी को गिरफ्तार करने गई स्वाट व पुलिस टीम पर आरोपित युवक ने फायर कर दिया, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी नीरज गौतम घायल हो गया, उसके पैर में पुलिस की गोली लगी है। घायल आरोपी नीरज को पुलिस की हिरासत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बीते रविवार की दोपहर 10 वर्षीय बच्ची गांव में काली मंदिर के पास बकरी चराने गई थी। देर शाम तक जब घर नहीं लौटी तो खोजबीन की गई, लेकिन वह नहीं मिली। देर रात उसकी मां द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी। बच्ची के लापता होने की खबर पर सीओ रघुबीर सिंह, कोतवाल अजय त्रिपाठी, एसआई अरविंद सिंह ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर खोजबीन की थी, जिसमें घर से करीब 100 मीटर दूर स्थित बारातशाला की छत पर उसकी चप्पलें और एक ताला बंद कमरे में उसका छाता भी मिला था।बच्ची की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था, तभी से स्वाट व पुलिस की टीमें बच्ची को तलाश कर रही थीं।
गुरुवार देर रात पुलिस टीम को बच्ची के घर से करीब पांच सौ मीटर दूर स्थित एक कुएं में बच्ची का शव नग्न हालत में मिला। सुरागकशी के बाद पुलिस ने आरोपित नीरज का पता लगा लिया। स्वाट प्रभारी गौरव कुमार के अनुसार आरोपित ने कपड़ों में मिट्टी लगने के बाद उन्हे जंगल में छिपा दिया था, पुलिस उसे गिरफ्तार करने के बाद कपड़े बरामद करने गई तो उसने कपड़ों में छिपाकर रखे गए तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई की जिसमें नीरज पैर में गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी की निशानदेही पर बच्ची के कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं।
एसपी आनंद कुलकर्णी के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह तारागढ़ी के जंगल की तरफ से निकल रहा था, बच्ची को अकेला देखकर उसके साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उसकी गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को कुएं में फेंक दिया था। पोस्टमार्टम के उपरांत बच्ची का शुक्लागंज के पक्के घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
*पत्रकार रिपुदमन शुक्ला की रिपोर्ट, , ,*