महिला का व्हाट्सएप नंबर कर लिया हैक…
रिश्तेदारों,परिचितों को भेजे आपत्तिजनक मैसेज और वीडियो…
नोएडा। साइबर ठग ने महिला का व्हाट्सएप नंबर हैक कर उसके रिश्तेदारों और परिचितों के पास आपत्तिजनक मैसेज और वीडियो भेज दिए। महिला ने साइबर सेल से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।
ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में रहने वाली महिला ने बताया कि साइबर अपराधियों ने उनका व्हाट्सएप नंबर हैक कर लिया है। महिला ने कई बार नंबर को रिकवर करने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। महिला का आरोप है कि आरोपियों ने उनके नंबर को हैक करके उससे उनके रिश्तेदारों के पास आपत्तिजनक मैसेज और वीडियो भेज दिए। इसके अलावा कई परिचितों के साथ अभद्रता की। आरोप है कि अपराधी अभी भी उनके नंबर का इस्तेमाल कर आपत्तिजनक मैसेज भेज रहे हैं। पीड़िता ने अज्ञात के खिलाफ साइबर सेल से शिकायत की है। इसके अलावा संबंधित टेलीकॉम कंपनी से संपर्क कर नंबर को ब्लॉक कराने की गुहार लगाई है। पुलिस ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सर्विलांस के जरिए हैकर का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…