मथुरा के नौहझील क्षेत्र में घटना का मौका मुआयना करते आईजी रेंज आगरा नवीन अरोरा व एसएसपी मथुरा डाॅ. गौरव ग्रोवर व अन्य…
मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर वाणिज्य कर के सचल दल पर चढ़ाया ट्रक…
दौ की मौके पर ही मौत, पांच घायलों को भर्ती कराया घटना के बाद ट्रक चालक फरार…
मथुरा। थाना नौहझील क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन 60 के समीप बीती देररात्रि वाणिज्य कर विभाग की टीम पर चैकिंग के दौरान चालक ने ट्रक चढ़ा दिया। जिसमें गाड़ी में बैठे लोगों में से मौके पर दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर घायल हैं। बुधवार की देररात्रि वाणिज्यकर के संयुक्त आयुक्त मनोज त्रिपाठी टीम के साथ आगरा-नोएडा एक्सप्रेस वे पर चैकिंग अभियान चला रहे थे। बताया गया कि करीब गुरूवार की अल सुबह 3 बजे नौहझील के समीप चैकिंग के दौरान रोकने पर खड़ी गाड़ी पर तेज गति से चालक ने ट्रक को चढ़ा दिया। जिसमें गाड़ी में बैठे सचल दल के सिपाही किशोर कुमार शुक्ला (33) पुत्र महेश कुमार शुक्ला निवासी कानपुर एवं विभागीयकर्मी वीरेन्द्र की मौत हो गई जबकि संयुक्त आयुक्त मनोज त्रिपाठी, सहायक आयुक्त विनय गुप्ता, चालक विजय कुमार यादव, चपरासी विनोद कुमार व अनिल रावत गंभीर घायल हो गये जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी मिलते ही आईजी रेंज आगरा नवीन अरोरा व एसएसपी मथुरा डाॅ. गौरव ग्रोवर मौके पर पहुंच गये। ट्रक छोड़कर फरार हुए चालक व उसके मालिक की जानकारी की गई। एसपी देहात मथुरा श्रीचंद ने बताया कि ट्रक की नंबर प्लेट के आधार पर मालिक की जानकारी की गई है। सचल दल की टीम पर ट्रक चढ़ाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…