मेनका गाँधी द्वारा पशु चिकित्सक को धमकी, FIR की मांग…
लखनऊ 23 जून। अमिताभ ठाकुर तथा डॉ0 नूतन ठाकुर ने सांसद मेनका गाँधी द्वारा एक पशु चिकित्सक डॉ0 विकास शर्मा के साथ किये गए पूर्णतया अभद्र एवं अनुचित आचरण व धमकी के संबंध में वैधानिक कार्यवाही की मांग की है।
पुलिस कमिश्नर दिल्ली को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि उन्हें प्राप्त ऑडियो के अनुसार एक अंजलि चौधरी के कुत्ते के टांग काटे जाने के संबंध में मेनका गाँधी पशु चिकित्सक डॉ0 विकास शर्मा के साथ जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग कर रही हैं, वह पूरी तरह अनुचित, आपत्तिजनक व आपराधिक दिखता है। साथ ही वे बार-बार डॉ0 विकास शर्मा से उनका डिग्री छीन लेने की धमकी दे रही हैं तथा डॉ0 विकास के पिता तक के लिए अनुचित शब्दों का प्रयोग कर रही हैं। अतः उन्होंने इसका संज्ञान लेते हुए यथोचित विधिक कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…