टटीरी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ संजय तोमर को किया सम्मानित…
कोरोना काल में सराहनीय कार्य को देखते हुए कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ संजय तोमर को देश की अग्रणी दवाई कंपनी मेनकाइंड ने सम्मानित किया है।
कंपनी के अधिकारी गौरव जैन मंगलवार को उनके क्लीनिक पर पहुंचे और उन्हें शॉल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डॉ संजय तोमर ने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बिना चौबीसी घंटे लोगों को अपनी सेवा दी और उन्हें फोन से भी गाइड कर एक सच्चा चिकित्सक होने का फर्ज निभाया है। उनके कार्यों की कंपनी के अधिकारियों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की है और अन्य चिकित्सकों से भी उनके इन कार्यों से प्रेरणा लेने की बात कही है। इस सम्मान के लिए जिले से पांच चिकित्सकों का चयन किया गया था, जिसमें से डॉक्टर संजय तोमर भी एक हैं। यह सम्मान मिलने पर उन्हें राजीव प्रधान, हरीश, गुलफाम, अनिल चौधरी, अजय कुमार मैम्बर, संजय सिंह व पिंटू आदि ने बधाई दी है।
पत्रकार विवेक जैन की रिपोर्ट…