शासन द्वारा IAS शिशिर की शिकायत का संज्ञान, साक्ष्य माँगा…
लखनऊ 21 जून। उत्तर प्रदेश सरकार ने अमिताभ ठाकुर द्वारा 2013 बैच के आईएएस अफसर शिशिर के खिलाफ आचरण नियमावली का घोर उल्लंघन किये जाने के संबंध में की गयी शिकायत का संज्ञान लेते हुए उन्हें अपनी शिकायत को सत्यापित करने तथा साक्ष्य देने के निर्देश दिए हैं।
अपनी शिकायत में अमिताभ ने कहा था कि 0.32 मिनट के एक ऑडियो में शिशिर किसी अन्य सरकारी अधिकारी को निर्देशित कर रहें है कि पंचायत चुनाव में सत्ताधारी पार्टी एवं विपक्षी दल की हार-जीत को मीडिया में किस प्रकार प्रदर्शित किया जाये।
उन्होंने कहा था कि एक आईएएस अधिकारी द्वारा स्वयं को राजनैतिक पार्टियों की गतिविधियों तथा संबद्धताओं से जोड़ते हुए इस संबंध में आधिकारिक निर्देश दिया जाना घोर प्रशासनिक कदाचार है एवं सेवा आचरण नियमावली का स्पष्ट उल्लंघन है। अतः अमिताभ ने मामले की जाँच करवाए जाने की बात कही थी।- डॉ0 नूतन ठाकुर
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…