China ने पार की क्रूरता की सारी हदें, अब अल्पसंख्यक कैदियों के…
दिल, किडनी और लिवर निकालने का लगा आरोप…
अल्पसंख्यकों के प्रति चीन का क्रूर चेहरा एक बार फिर सामने आया है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि चीन अल्पसंख्यक कैदियों के दिल,किडनी और लिवर निकाल रहा है।वैसे तो चीन में वीगर मुस्लिमों से क्रूरता की खबरें सामने आती रहती हैं,लेकिन ये खुलासा बेहद चौंकाने वाला है।वहीं, यूनाइटेड नेशन हाई कमिश्नर फॉर ह्यूमन राइट्स (OHCHR) ने रिपोर्ट्स पर हैरानी जताते हुए कहा है कि ये बेहद गंभीर मामला है और इसके खिलाफ आवाज उठाई जानी चाहिए।
इन्हें बनाया जा रहा निशाना
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चीन की कैद में रह रहे वीगर मुस्लिम,तिब्बती और क्रिश्चनों के साथ क्रूरता की जा रही है,उन्हें जबरन खून की जांच कराने और अंगों के परीक्षण के लिए मजबूर किया जा रहा है,जबकि अन्य कैदियों से ऐसा नहीं कहा जा रहा है।यूनाइटेड नेशन हाई कमिश्नर फॉर ह्यूमन राइट्स (OHCHR) के मुताबिक,जबरन अंग निकालने की यह घटना खासकर उन लोगों के साथ हो रही है जो चीन में अल्पसंख्यक हैं और सरकार की कैद में हैं।अधिकांश कैदियों को यह भी नहीं पता कि उन्हें क्यों कैद किया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…