महिला ठग ने युवक को अश्लील वीडियो और महिला का नंबर भेजकर फंसाया…
बातों में उलझा कर 8 लाख 30 हजार रुपये ऐंठे…
नोएडा, 16 जून। महिला ठग ने युवक को अश्लील वीडियो और महिला का नंबर भेजकर फंसाया और बातों में उलझा कर उसके खाते से 8 लाख 30 हजार रुपये निकाल लिए। रुपये कटने के मैसेज आने पर युवक को ठगी की जानकारी हुई। पीड़ित ने सेक्टर-58 थाने में शिकायत की है। असम निवासी अरिजीत कुछ दिनों पहले नोएडा में अपने दोस्तों से मिलने के लिए आया था। जब वह नोएडा पहुंचा तो उसके व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से एक अश्लील वीडियो और एक महिला का नंबर आया। दिए गए नंबर पर युवक ने महिला से बात की। इस दौरान महिला ने उसे बातों में उलझा लिया और उसके खाते की जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद उसने कई बार में उसके खाते से लगभग 8 लाख 30 हजार रुपये निकाल लिए। ठगी जानकारी होने पर पीड़ित ने अपना अकाउंट ब्लॉक कराया और पुलिस से शिकायत की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…