पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया भूमाफिया ने आत्मसमर्पण…
बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से भयभीत होकर, सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले कुख्यात अपराधी कृष्णवीर उर्फ कृष्णपाल ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बुधवार को यहां बताया कि अपराधी कृष्णवीर उर्फ कृष्ण पाल ने बिनौली इलाके में गलहेता गांव के जंगल में यमुना नदी खादर की करीब 200 बीघा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया था।
इस कब्जे के संबंध में नायब तहसीलदार बिनौली की ओर से बिनौली थाने पर सार्वजनिक संपत्ति नुकसान अधिनियम बनाम तुगाना निवासी कृष्णवीर उर्फ कृष्ण पाल पंजीकृत कराया गया था।
उन्होंने बताया कि अपराधी कृष्णवीर उर्फ कृष्णपाल के विरुद्ध जमीन पर अवैध कब्जा, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट के करीब 12 मुकदमे पंजीकृत है।
यह छपरौली थाने का प्रचलित हिस्ट्रीशीटर है तथा अजीत उर्फ पप्पू गिरोह का सक्रिय सदस्य है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…