राधा स्वामी सत्संग व्यास में लगे वैक्सीन सेंटर में दिन भर में 187 लोगों को लगा वैक्सीन…
गांव में वैक्सीन लगवाने के लिए भेजी गई बस भी खाली लौटी…
जिम्मेदारों के द्वारा लगातार वैक्सीन लगवाने के लिए किया जा रहा जागरूक…
मोहनलालगंज मोहनलालगंज क्षेत्र में स्थित राधा स्वामी व्यास में सोमवार से वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो गया। लेकिन जिस प्रकार से मेगा वैक्सीनेशन कार्यक्रम की तैयारी प्रशासन ने की थी, उस प्रकार से मेगा वैक्सीनेशन कार्यक्रम फ़ीका दिखाई दिया। दिनभर में महज़ 187 लोग ही वैक्सीन लगवाने पहुँचे, जबकि प्रशासन ने हजारों लोगों को वैक्सीन लगाने की तैयारी कर ली थी। वैक्सीनेशन सेंटर पर सन्नाटा पसरा रहा और वहां मौजूद सैकड़ो कुर्सियां खाली पड़ी रही। जानकारी के अनुसार राधा स्वामी व्यास में बने वैक्सीनेशन सेंटर पर 18 से 44 वर्ष की आयु वाले कुल 139 लोगों ने वैक्सीन लगवाई, जिनमें से 74 पुरूष व 65 महिलाएँ हैं। वहीं 45 वर्ष और इससे अधिक की उम्र वाले कुल 48 लोगों ने वैक्सीन लगवाई, जिनमें से 30 पुरूष व 18 महिलाएँ रहीं।
गाँव में भेजी गई बसें वापस खाली लौटी: धीमे पड़े वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए मऊ गांव में बसें भेजी गई, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग बसों में बैठकर आएं और वैक्सीन लगवाएं। लेकिन लोगों ने बसों में बैठकर वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवाने से मना कर दिया। जिसके चलते बसें में काफ़ी सीटें ख़ाली लौटी।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…