दहेज की मांग पूरी न होने पर क्षुब्ध दूल्हे ने दुल्हन को रास्ते में वाहन से उतारा…

दहेज की मांग पूरी न होने पर क्षुब्ध दूल्हे ने दुल्हन को रास्ते में वाहन से उतारा…

पिता ने पुलिस में दी तहरीर, पुलिस कर रही है मामले की जांच…

लखनऊ/गाजीपुर। जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर दुल्हे ने दुल्हन को बीच रास्ते में वाहन से उतार दिया। इस मामले में लड़की के पिता ने दूल्हे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
गाजीपुर जिले के भांवरकोल थाना क्षेत्र के एक गांव में विदाई कराकर ले जा रहे दुल्हे ने दुल्हन को दहेज की मांग पूरी न होने पर वाहन से उतार दिया। रविवार को पीड़िता के पिता की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के बाद मामला सामने आया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
नवविवाहित के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक युवक से शिव मंदिर में शादी हुई थी। तीन जून को पुत्री विदा होकर पति के साथ ससुराल जा रही थी। पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों द्वारा दो लाख नकद और एक मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी। इसी बात को लेकर दूल्हे ने दुल्हन को वाहन से उतार दिया था। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्र के अनुसार कि तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है।

“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,