ईडी ने यूबीएल के 5,600 करोड़ रुपये के शेयर वसूली…

ईडी ने यूबीएल के 5,600 करोड़ रुपये के शेयर वसूली…

अधिकारी के डीमैट खाते में स्थानांतरित किए…

 

नई दिल्ली, 07 जून। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब कंपनी यूनाइटेड ब्रूवरीज लि. (यूबीएल) के 5,600 करोड़ रुपये मूल्य के 4.13 करोड़ शेयर ऋण वसूली न्यायाधिकरण (डीआरटी) के वसूली अधिकारी के डीमैट खाते में स्थानांतरित किए हैं। विजय माल्या प्रवर्तित कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

 

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय मुंबई के उपनिदेशक ने 4,27,04,758 में से 4,13,15,690 इक्विटी शेयर वसूली अधिकारी एक, डीआरटी-दो के खाते में स्थानांतरित किए हैं। यह कंपनी की 15.63 प्रतिशत इक्विटी शेयर पूंजी के बराबर है। पहले ये इक्विटी शेयर प्रवर्तक समूह की कंपनियों के पास थे।

 

इससे पहले यूनाइटेड ब्रूवरीज ने मार्च, 2019 में शेयर बाजारों को सूचित किया था कि बेंगलुरु में डीआरटी ने 1,025 करोड़ रुपये मूल्य की 2.80 प्रतिशत हिस्सेदारी को अपने पास स्थानांतरित किया है।

 

नीदरलैंड की बियर कंपनी हेन्केन की यूनाइटेड ब्रूवरीज में 46.69 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

 

बीएसई में यूनाइटेड ब्रूवरीज के शेयर का मौजूदा मूल्य 1,359.10 रुपये प्रति शेयर है। इस हिसाब से 4,13,15,690 शेयर 5,615 करोड़ रुपये के बैठते हैं। 31 मार्च, 2021 तक माल्या के पास यूनाइटेड ब्रूवरीज की 8.08 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….