आस्ट्रेलिया ने कुवैत को 3-0 से हराया, यूएई की बड़ी जीत…

आस्ट्रेलिया ने कुवैत को 3-0 से हराया, यूएई की बड़ी जीत…

 

कुवैत सिटी, 04 जून । आस्ट्रेलिया ने 567 दिन में अपना पहला मैच खेलते हुए 55वें सेकेंड में ही गोल दागकर विश्व कप क्वालीफाईंग फुटबॉल मैच में कुवैत पर 3-0 से आसान जीत दर्ज की। आस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस महामारी के कारण 19 महीने के बाद विश्व कप एशियाई क्वालीफाईंग में अपना पहला मैच खेला और मैथ्यू लेकी ने एक मिनट से पहले ही टीम की तरफ से पहला गोल दाग दिया। जैकसन इर्विन ने आस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरा गोल किया जबकि एडजिन हरस्टिक ने 66वें मिनट में तीसरा गोल दागा। आस्ट्रेलिया की पांच मैचों में यह पांचवीं जीत है तथा वह ग्रुप बी में कुवैत और जोर्डन से पांच अंक आगे है। अभी तीन मैच बचे हुए हैं। दूसरे दौर के अन्य मैचों में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने ग्रुप जी में मलेशिया को 4-0 से हराया। ​उसकी तरफ से अली माब्खोत ने दो गोल किये। वह अपने देश की तरफ से अब तक 73 गोल दाग चुके हैं। माब्खोत सक्रिय फुटबॉलरों में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों में अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी (71) से आगे दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो 103 गोल के साथ शीर्ष पर हैं। थाईलैंड और इंडोनेशिया का मैच 2-2 से बराबर छूटा। इससे यूएई ग्रुप में वियतनाम के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। ग्रुप सी में अपने पिछले दो मैच गंवाने वाले ईरान ने हांगकांग को 3—1 से हराया जबकि बहरीन ने कंबोडिया को 8-0 से करारी शिकस्त दी। ग्रुप डी में फलस्तीनी टीम ने सिंगापुर को 4-0 से पराजित किया।

 

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….