*नकदी, गहने लेकर प्रेमी संग फरार हुई विवाहिता*
*कौशाम्बी।* कोखराज थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि उसने अपनी बेटी का विवाह 13 मई 2021 को चायल इलाके में किया था। पीड़ित की मानें तो बुधवार को बेटी पति के साथ मायके आई थी। यहां से झाड़-फूंक कराने के बहाने मां व मामा के साथ स्कूटी लेकर बाहर निकली। फिर मां, मामा को झांसा देकर उनकी आंखों के सामने प्रेमी के साथ फरार हो गई। खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगने पर पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर दी। पिता ने बताया कि बेटी करीब 80 हजार रुपये नकद व गहने भी साथ ले गई है। पुलिस युगल की तलाश कर रही है।