*सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण…..*
*मरीजों का जाना हाल, सफाई के दिए निर्देश*
*मलिहाबाद (लखनऊ)।* सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मलिहाबाद में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ वाल्मीकि ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, शौचलयों में गन्दगी पर नाराजगी भी जताई।
उन्होने कहा कि हमारी सरकार साफ-सफाई (स्वच्छता) को लेकर बेहद संवेदनशील है। इस कोरोना वायरस से कोई भी नागरिक संक्रमित न हो इसलिए साफ-सफाई की व्यवस्था चाक चौबंद रहे. इसी के चलते भारी तादात में सफाई कर्मी रखे गए हैं, फिर भी गन्दगी दिख रही है।अधीक्षक अवधेश कुमार को स्वच्छता बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर हो रहे वैक्सीनेशन का भी जायजा लिया और ओपीडी में पहुँच कर इमर्जेंसीें मरीजों का हालचाल जाना। यह भी पूछा कि सही से ईलाज मिल रहा है, किसी प्रकार की कोई पैसे की माँग तो नहीं करता हैं। डिलीवरी (लेबर) रूम और वार्डो का भी निरीक्षण किया। जच्चा-बच्चा के बारे में महिलाओं से पूँछा कि आपको डिलीवरी के बाद किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं हो रही हैं। भोजन व दवाईयाँ समय पर उपलब्ध कराईं जा रही हैं ।
*पत्रकार अभिषेक वर्मा की रिपोर्ट, , ,*