*जेल से छूटकर सीधे काकोरी के बड़ा गांव पहुंचे लल्लू यादव का हुआ जोरदार स्वागत…..*
*समर्थकों से बोले- राजनैतिक साजिश के तहत मुझे फंसाया गया, मेरी पत्नी ही बनेंगी ब्लाॅक प्रुमुख*
*काकोरी/लखनऊ।* बाहुबली पूर्व जिला पंचायत सदस्य/अभिनेता लल्लू यादव आज जेल से रिहा हो गये। जेल से छूटने के बाद वह सीधे काकोरी के बड़ा गांव पहुंचे, जहां पर समर्थकों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वालों सबसे ज्यादा काकोरी क्षेत्र के नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्य और ग्राम प्रधान रहे।
लल्लू यादव ने कहा कि काकोरी ब्लाक प्रमुख का चुनाव उनकी पत्नी पूर्व ब्लाक प्रमुख नीतू यादव मजबूती से लड़ रही हैं, जिससे घबड़ाकर ही एक अन्य दावेदार एवं उनके समर्थकों ने पुलिस से मिलकर राजनैतिक साजिश के तहत षड़यंत्र रचकर मुझे गिरफ्तारी करवाकर जेल भिजवा दिया।
लल्लू यादव ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 15 वर्षों से मेरे ऊपर पर कोई मुकदमा नहीं है और जो मुकदमें दर्ज हैं उसमें से करीब 95 प्रतिशत खत्म हो चुके हैं, जिसमें मैं न्यायालय से बरी हो चुका हूँ। अब इस साजिश का विरोधियों को क्षेत्र के बीडीसी सदस्य एवं जनता ब्लाक प्रमुख चुनाव मेरी पत्नी को जिताकर मुँहतोड़ जवाब देगी।
*पत्रकार अभिषेक वर्मा की रिपोर्ट, , ,*