‘हिजाब’ के कारण ट्रोल हुईं सना खान का दो टूक जवाब- मेरे भाई…

‘हिजाब’ के कारण ट्रोल हुईं सना खान का दो टूक जवाब- मेरे भाई…

पर्दे में रहकर ही सब किया है…

 

मुंबई, 03 जून । ‘बिग बॉस’ फेम सना खानने अब ऐक्‍ट‍िंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है। धर्म को प्राथमिकता देते हुए सना खान ने ऐक्‍ट‍िंग से दूरी भले ही बना ली हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वह अपनी तस्‍वीरों और वीडियोज के कारण चर्चा में रहती हैं। इसी कड़ी में सना खान इंस्‍टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर बुरी तरह ट्रोल होने लगीं। सना ने हिजाब में अपनी तस्‍वीर पोस्‍ट की थी, जिस पर कुछ यूजर्स ने सवाल उठाए। लेकिन सना खान ने भी इनमें से एक यूजर को करारा जवाब देते हुए हिजाब की पैरोकारी की और उसकी बोलती बंद कर दी। इस यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा था कि इतना पढ़-लिखकर क्‍या फायदा, जब पर्दे में ही रहना है।

 

सना खान ने बीते साल अचानक यह घोषणा की थी कि वह अब फिल्‍मी दुनिया में काम नहींकरेंगी। इसके ठीक बाद उन्‍होंने 20 नवंबर को मुफ्ती अनस सैयद से निकाह कर लिया। शादी के बाह सना लगातार सोशल मीडिया पर अपनी और पति की तस्‍वीरें-वीडियोज पोस्‍ट करती रहती हैं। बुधवार को भी उन्‍होंने ऐसी ही एक तस्‍वीर पोस्‍ट की। तस्‍वीर में सना टेबल पर बैठी हैं। उन्‍होंने हिजाब पहन रखा है और हाथों में कॉफी का ग्‍लास थामे हुई हैं।

 

सना ने इस फोटो को पोस्‍ट करते हुए कैप्‍शन में लिखा, ‘सुनो…! लोगों से डरते क्‍यूं हो? क्‍या तुमने ये आयत नहीं पढ़ी। ‘अल्‍लाह जिसे चाहे इज्‍जत देता है और अल्‍लाह जिसे चाहे जिल्‍लत देता है। कभी इज्‍जतों में जिल्‍लत छुपी होती है और कभी जिल्‍लतों में इज्‍जत। सोचना और समझना हमें है कि हम कौन से रास्‍ते पे हैं और असल माने में हम किस चीज के हकदार बन रहे हैं।’ सना की यह तस्‍वीर भी उनके पति मुफ्ती अनस सैयद ने खींची है।

 

सना खान इस तस्‍वीर पर खबर लिखे जाने तक 2 लाख 84 हजार से अध‍िक लाइक्‍स आ चुके हैं, जबकि 2665 से अध‍िक कॉमेंट्स आए हैं। जबकि इन कॉमेंट्स में कुछ ट्रोलर्स भी हैं, जो सना को हिजाब के कारण ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने सना के फोटो पर कॉमेंट करते हुए लिखा, ‘इतना पढ़ाई लिखाई कष्‍ट करके क्‍या फायदा वही तो सेम सब के जैसा पर्दे के अंदर रहना।’

 

सना खान ने इस ट्रोलर को करारा जवाब दिया है। पूर्व ऐक्‍ट्रेस ने कॉमेंट पर रिप्‍लाई करते हुए लिखा, ‘मेरे भाई जब पर्दे में रह के मैं अपना बिजनस कर सकती हूं, मेरे पास शानदान ससुराल वाले हैं और पति है तो और मुझे क्‍या चाहिए। सबसे जरूरी, अल्‍लाह मेरी हर तरह से रक्षा कर रहे हैं अल्हामदुल्लाह। और मैंने अपनी पढ़ाई भी पूरी कर ली है। तो क्‍या यह विन-विन सिचुएशन नहीं है??’

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….