स्कूलों को ‘पढ़ाई समाधान’ की पेशकश के लिये बाइजूज…

स्कूलों को ‘पढ़ाई समाधान’ की पेशकश के लिये बाइजूज…

गूगल ने हाथ मिलाया…

नई दिल्ली। शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी बाइजूज ने बुधवार को घोषणा की कि उसने स्कूलों में ‘पढ़ाई के वास्ते समाधान’ की पेशकश के लिए प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल के साथ साझेदारी की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके साथ ही गूगल के शिक्षा कार्यस्थल की बाईजूज के साथ जुड़ने से कक्षाओं के लिये एक प्रकार का सहयोगात्मक और व्यक्तिगत डिजिटल प्लेटफार्म उपलब्ध होगा जिसमें शिक्षण संस्थान निशुल्क भागीदारी कर सकेंगे।

बयान के अनुसार, ‘डिजिटल शिक्षा को लेकर प्रतिबद्धता के साथ गूगल वर्कस्पेस फोर एजुकेशन बाइजूज के अनोखे अध्यापन विज्ञान के साथ मिलकर डिजिटल बदलाव की ओर यात्रा में शिक्षकों को सशक्त करेगा।’

बाइजूज के मुख्य परिचालन अधिकारी मृणाल मोहित ने कहा पिछले एक साल के दौरान आनलाइन पढ़ाई की स्वीकार्यता और इस क्षेत्र में हुई उल्लेखनीय वृद्धि से समूची शिक्षा प्रणाली का तेजी से डिजिटलीकरण हुआ है। ‘‘शिक्षकों और छात्रों को रातों रात आनलाइन पढ़ाई को अपनाना पड़ा और अब तेजी के साथ इसकी क्षमताओं की खोज की जा रही है। गूगल के साथ हमारी भागीदारी के जरिये हम इस डिजिटल क्षेत्र में आई क्रांति में सहयोग करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हम अपने शिक्षकों को जरूरी प्रौद्योगिकी और पढ़ाई के साधनों से लैस कर पढ़ाई- लिखाई को जारी रखने के प्रयास में लगे हैं।’’

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…