*अज्ञात वाहन की टक्कर से मजदूर की मृत्यु…..*
*आम की आढ़त से बाइक से घर जा रहा था*
*लखनऊ (मलिहाबाद)।* अज्ञात वाहन की टक्कर से सन्यासी बाग निवासी ज्ञानेंद्र उर्फ ज्ञानी (30 वर्ष) बाइक से घर वापस लौट रहा था, बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सामुदायिक केंद्र ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मलिहाबाद क्षेत्र के सन्यासीबाग निवासी ज्ञानेंद्र उर्फ ज्ञानी के परिवार में पत्नी सरोज, मासूम पुत्री रत्ना (2 वर्ष) है, मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। मलिहाबाद से वापस अपने गावँ जा रहे थे, आम्रपाली वाटर पार्क के निकट सन्यासी बाग गावं के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे ज्ञानेंद्र उर्फ ज्ञानी मोटरसाइकिल सहित कई मीटर तक सड़क पर घसिटते हुआ चला गया।
राहगीरों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में ज्ञानेंद्र को सीएचसी मलिहाबाद में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। शव घर पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। बड़े भाई धर्मेंद्र ने बताया कि ज्ञानेंद्र आम की आढ़त पर मजदूरी करता था। पत्नी सरोज का रो रो कर बुरा हाल है।
*पत्रकार अभिषेक वर्मा की रिपोर्ट, , ,*