*घर से लापता पीआरडी जवान का शव तालाब में मिला….*
*ड्युटी छूटने के बाद से डिप्रेशन में चल रहा था जवान*
*मलिहाबाद (लखनऊ)।* ड्यूटी छूट जाने के बाद डिप्रेशन में आये प्रान्तीय रक्षक दल (पीआरडी) जवान की तालाब में डूबकर मौत हो गयी। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने उनका अन्तिम संस्कार कर दिया। मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पुरवा निवासी राघवेन्द्र सिंह उर्फ दीपू (43 वर्ष) प्रान्तीय रक्षक दल का जवान था। ड्यूटी छूट जाने के बाद करीब 3 माह से वह डिप्रेशन मे चल रहा था।
मंगलवार अपरान्ह राघवेन्द्र सिंह उर्फ दीपू अपने घर से लापता हो गया था। परिजन इधर-उधर उसे खोजते रहे। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। रात 9 बजे सूचना मिली कि लखनऊ उन्नाव बार्ड के निकट हसनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बरातीखेड़ा के निकट मलिहाबाद-मोहान मार्ग के किनारे नगवा तालाब में एक शव पड़ा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने शिनाख्त की।उन्नाव के थाना हसनगंज की पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
बुधवार को जैसे ही राघवेन्द्र सिंह उर्फ दीपू का शव घर पहुंचा तो गांव में कोहराम मच गया। परिजनों ने मृतक का देर शाम अन्तिम संस्कार कर दिया। मृतक दीपू के परिवार में बूढ़ी मां सरस्वती सिंह, दो विवाहित भाई नारेन्द्र सिंह व महेन्द्र सिंह, मृतक की पत्नी रेखा सिंह, मृतक का पुत्र अनिकेत सिंह (14 वर्ष) व पुत्री अनामिका सिंह (17 वर्ष) हैं।मृतक की पत्नी रेखा सिंह ने बताया कि जबसे पति की ड्यिूटी छूट गयी थी, तब से वह डिप्रेशन मे चल रहे थे और उनका इलाज भी चल रहा था।
*पत्रकार अभिषेक वर्मा की रिपोर्ट, , ,*