फायर ब्रिगेड के सहयोग से करवाया गया सैनिटाइजेशन…
ग्राम प्रधान की अपील- छूट का दुरपयोग न करें…
उन्नाव। विकास क्षेत्र पुरवा की ग्राम पंचायत बेहटा भवानी में लाॅकडॉउन खुलने से पहले गांव में लगने वाली बाजिर व प्रमुख मंदिर, गलियों को ग्राम प्रधान योगेश पाण्डेय ने फायर ब्रिगेड (बीघापुर) के सहयोग से सैनिटाइजेशन करवाया व मास्क का वितरण करते हुये लोगों को जागरूक किया। उन्होने ग्रामीणों व लोगों से अपील की कि हमें छूट मिली है जरूरी कामों के लिये, इसका दुरुपयोग न करें।
फायर ब्रिगेड प्रभारी सहदेव प्रसाद पांडेय, शिक्षक शिद्धान्त पांडेय, सीताराम गुप्ता, संदीप द्विवेदी, आदि ग्रमीण इस अवसर पर मौजूद रहे।
पत्रकार रिपुदमन शुक्ला की रिपोर्ट, , ,