सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का कड़ाई से पालन कराने उदी मोड़ स्वयं पहुंचे एसएसपी…
जहां पूरे चौराहे पर बिना मास्क वालों पर सख्ती से दिशानिर्देश देते हुए बांटे मास्क…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: थान बढ़पुरा के अंतर्गत कस्बा उदी मोड़ पर कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश सिंह ने आज बिना मास्क लगाकर दिखने वाले कस्बा उदी मोड़ पर लोगों को मास्क बांटें। इसके साथ ही अगली बार के लिए सख्त हिदायत भी दी।उन्होंने कहा कि इस बार तो उनको पुलिस की तरफ से मास्क दिए जा रहे हैं,लेकिन अगली बार जब वह पकड़े जाएंगे तो उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश सिंह का कहना है कि कोरोना महामारी के केस कम होने के उपरांत सरकार द्वारा किये गये अनलॉक के अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारीयों द्वारा स्वंय क्षेत्र में भ्रमणकर बैंकों, बाजारों एवं भीडभाड वाले इलाकों का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा बिना मास्क लगाये लोगों को मास्क वितरित किये गये एवं संबंधित बैंक मैनेजर, बैंक कर्मियों, दुकानदारों एवं व्यापारियों से वार्ता कर लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिग के सख्ती से पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया।ऐसे में लोगों को मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने की जरूरत है और मास्क लगाने से कई फायदे भी हैं।जैसे कोरोना वायरस का असर भी नहीं होगा और दूसरे आम लोग पुलिस कार्रवाई से बच सकते है।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…