यूरो 2020 और कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट…
का लुत्फ उठा सकेंगे भारतीय प्रशंसक…
नई दिल्ली, 01 जून । इस साल होने वाले यूरो 2020 और कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट की लाइव कवरेज सोनी स्पोटर्स नेटवर्क करेगा जिससे भारतीय प्रशंसक इन टूर्नामेंटों का आनंद उठा सकेंगे। इन दोनों टूर्नामेंटों का प्रसारण सोनी पिक्चर्स स्पोर्ट्स नेटवर्क (एसपीएसएन) पर होगा। एसपीएसएन भारत में ज्यादा दर्शकों तक पहुंचने के लिये यूईएफए यूरो 2020 का प्रसारण छह भाषाओं में करेगा जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगू और मलयालम शामिल हैं। यूरो 2020 का आयोजन यूरोप के 11 शहरों में होगा। यह टूर्नामेंट 11 जून से शुरू होगा और जिसमें 24 टीमें भाग लेंगी। प्रशंसक इसके रोमांचक मुकाबलों को सोनी टेन 2, सोनी टेन 3, सोनी सिक्स और सोनी टेन 4 चैनलों पर लाइव देख सकेंगे तथा उसे सोनीलिव पर लाइवस्ट्रीम भी कर सकेंगे। फुटबॉल के प्रशंसक कोपा अमेरिका 2021 का इंतजार भी कर सकते हैं, जिसमें 10 देशों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इनमें लियोनेल मेसी, नेमार, डेनी एल्व्स, गेब्रियेल जीसस, एलिसन बेकर, जेम्स रोड्रीग्यूज, रोबटरे फिर्मिनो, पाओलो डिबाला और सेरगियो एग्यूरो शीर्ष फुटबॉलर्स शामिल हैं। कोपा अमेरिका का प्रसारण पांच भाषाओं में होगा जिसमें अंग्रेजी, बंगाली, तमिल, तेलुगू और मलयालम शामिल हैं। इसका प्रसारण 14 जून से सोनी टेन 1, सोनी टेन 2, सोनी सिक्स और सोनी टेन 4 चैनलों पर होगा और प्रशंसक इसे सोनीलिव पर लाइवस्ट्रीम भी कर सकते हैं। यूरो 2020 और कोपा अमेरिका 2021 का प्रसारण एसपीएसएन के नये क्षेत्रीय भाषाई खेल चैनल सोनी टेन 4 पर भी होगा। यह प्रसारण भारत के दक्षिणी राज्यों तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में तमिल और तेलुगू भाषाओं में उपलब्ध होगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….