सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 15 लोग गिरफ्तार…
फड़ पर से 4,860 व जामातलाशी में 980 रुपए मिले…
मलिहाबाद (लखनऊ)। सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 15 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मौके से करीब 6 हजार रूपयों की नगदी बरामद की। नगर पंचायत मलिहाबाद के मोहल्ला मुंशीगंज के अटल दास मन्दिर के निकट जुआ होने की पुलिस को सूचना मिली थी।
सूचना पर मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक कुलदीप सिंह, सिपाही शानू निजाम, राजकुमार, बलराम, उमेशचन्द, सौरभ सिंह व रोहित ने दबिश देकर मोहल्ला मुंशीगंज निवासी मायाराम, कपिल गुप्ता, प्रकाश, सुनील कुमार, राजेश, अमर, सन्दीप, प्रेमशंकर, रामू, रवि, सुनील पुत्र विक्रम, बब्लू, इन्द्रपाल, राकेश व राजू को गिरफ्तार किया।
मौके से 52 ताश के पत्ते, फड़ से 4 हजार 8 सौ 60 रुपए व जामा तलाशी में 980 रूपये बरामद हुए। पुलिस ने सभी 15 जुआंरियों के विरूद्ध अभियोग दर्ज जेल दिया।
पत्रकार अभिषेक वर्मा की रिपोर्ट, , ,