मनोरंजन का सस्ता एवम टीकाउ डिजिटल माध्यम एस एफ पिक्चर ओटीटी…
नई दिल्ली : डिजिटल युग के मनोरंजन की दुनिया में एसएफ ओटीटी दर्शकों के लिए सबसे सस्ता एवम टीकाउ पैकेज लेकर आया हैं। जहाँ अन्य ओटीटी मनोरंजन सेवा हेतु मासिक शुल्क काफी अत्यधिक ले रहें हैं। वही एसएफ ओटीटी साल का मात्र 99 रुपये में मनोरंजन का साधन उपलब्ध करा रहें हैं। एसएफ ओटीटी अन्य ओटीटी से अलग प्रकार के हैं। यहाँ आम जनता और हर वर्ग के दर्शकों का ख्याल रखा गया हैं। इस कारण साल का सब्सक्रिप्शन सबसे सस्ता रखा गया हैं। अगर कंटेंट की बात करें तो इस ओटीटी में हॉलीवुड,बॉलीवुड,भोजपुरी,साउथ की फिल्में सहित बच्चों के लिए एनीमेशन कंटेंट उपलब्ध हैं। यहाँ वेब सीरीज,फिल्में व अन्य मनोरंजन सामग्री सिर्फ 99 रुपये के सब्सक्रिप्शन पर उपलब्ध हैं। दर्शकों के हर वर्ग को ध्यान में रख कर यहाँ एक्शन,कॉमेडी,रोमांस व अन्य प्रकार की सामग्री नियमित अपलोड की जाती हैं। जिससे दर्शकों को नई-नई फिल्मों , वेब सीरीज , सीरियल, कार्टून, 18+ वयस्को के लिए एवं मनोरंजन का भरपूर आनंद मिल सकें। एसएफ ओटीटी कों आप पॉकेट सिनेमाघर कह सकतें हैं। जहाँ आपके एक क्लिक से मनोरंजन का पिटारा आपको प्राप्त होता हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…