विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर…

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर…

तंबाकू बना रहा भारत को कैंसर का हब…ज्योति बाबा…

जिद करो,ठान लो और बना दो कानपुर को स्मोक फ्री स्मार्ट सिटी…ज्योति बाबा…

कानपुर 31 मई l धूम्रपान के सेवन से महिलाओं और पुरूषों में बांझपन और ओस्टियोपोरोसिस की समस्या भी पैदा हो जाती है गर्भावस्था के दौरान जो महिलाएं प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष धूम्रपान करती हैं उनमें गर्भपात जन्म के समय बच्चों का वजन कम होना या कोई जन्मजात विकृति होने का जोखिम 50% तक बढ़ जाता है तंबाकू सेवन से कई तरह के कैंसर का जोखिम भी बढ़ जाता है कम उम्र में शौकिया धूम्रपान की लत भविष्य की मैरिड लाइफ में व्यवधान बनती है कुपोषण ग्रस्त बच्चे तंबाकू की लत के जल्दी शिकार बन जाते हैं क्यों कि भारत में कुपोषण ग्रस्त बच्चों की संख्या 67% से ज्यादा है इसीलिए तंबाकू व अन्य नशे बच्चों किशोरों और युवाओं को अपना शिकार बना रहे हैं उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया व संत रविदास सेवा समिति ,वंचित समाज अनुसूचित जाति कल्याण महासमिति के संयुक्त तत्वाधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर तंबाकू हटाओ जीवन पाओ हरियाली लाओ कोरोना भगाओ अभियान के तहत आयोजित नशा तंबाकू मुक्त युवा भारत शपथ पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि अकेले भारत में 27 करोड़ से काफी ज्यादा वयस्क धूम्रपान करते हैं और भारत में तंबाकू उत्पादों के चलते प्रतिवर्ष बाइस लाख से ज्यादा लोग मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं कई करोड़ लोग बीमार हो जाते हैं ज्योति बाबा ने कहा कि कोविड-19 व अन्य वायरस के हमलों से बचने के लिए तंबाकू को जीवन से निकाले वरना यह आपको शमशान पहुंचा देगी l विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर हम सिर्फ एक दिन का तंबाकू उत्पादों का सेवन ना कर आप बचे रुपयों से पचास हजार कोरोना मरीजों का मुफ्त इलाज कर सकते हैं धूम्रपान,पान मसाला,तंबाकू नशा करने वाले यह न सोचे कि हमने तो कोवैक्सीन लगवा ली है इसलिए अब करोना हमें नहीं होगा जबकि इन चीजों के लगातार सेवन करते रहने से आप कभी भी गंभीर शिकार हो सकते हैं इसीलिए विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर योग ज्योति इंडिया के नेतृत्व में तंबाकू मुक्त युवा भारत शपथ ले कर अपने जीवन को निरोगी व आनंदमय बनाएं l रवि शंकर हवेलकर सदस्य सलाहकार समिति उत्तर प्रदेश शासन ने कहा कि हर 10 में से आठ लड़की तंबाकू का किसी ना किसी रूप में आज प्रयोग कर रही हैं जो उनके भविष्य के लिए ना सिर्फ खतरनाक है बल्कि उनसे उत्पन्न होने वाले बच्चे के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है l संत रविदास सेवा समिति के डॉक्टर धीरेंद्र दोहरे ने कहा कि ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे के अनुसार करीब 82 से एक लाख के करीब बच्चे रोज धूम्रपान पीने की शुरुआत करते हैं जो काफी खतरनाक है ,राष्ट्रीय संरक्षक डॉ आर पी भसीन ने कहा कि यह भी कहां जाता है कि एक सिगरेट भी बच्चे के दिमाग में निकोटिन की लत पैदा कर सकती है तंबाकू इतनी खतरनाक है इसलिए तंबाकू को ना कहना जीवन को हां कहना सही निर्णय होगा,अंत में ज्योति बाबा ने सभी को कोविड-19 से बचने के लिए तंबाकू मुक्त युवा भारत शपथ दिलाई l कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी उमेश शुक्ला व धन्यवाद वरिष्ठ समाजसेविका अनीता दुआ ने दिया l अन्य प्रमुख रोहित कुमार,विजय कुशवाहा,दिलीप कुमार सैनी ,गिरजेश निगम,ज्ञान शंकर गीता वैष्णवी संध्या संदीप किशोर विमल माधव इत्यादि थी l

रोहित कुमार
मीडिया प्रभारी
सोसाइटी योग ज्योति इंडिया

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…